चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज

चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के लिए गुड न्यूज
X
चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के प्रेम नगर स्थित नए कैंपस में जिन विद्यार्थियों की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है उनके लिए गुड न्यूज है। अब उन्हें बसों के रुकने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के प्रेम नगर स्थित नए कैंपस में जिन विद्यार्थियों की कक्षाएं लगनी शुरू हो गई है उनके लिए गुड न्यूज है। अब उन्हें बसों के रुकने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि अगर वो समय पर बस स्टैंड पहुंचेंगे या फिर सेक्टर 13 के चौक पर उपस्थित होंगे तो उन्हें सीबीएलयू के प्रेम नगर स्थित नए कैंपस के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल बस मिल जाएगी।

इसका फायदा यह होगा कि विद्यार्थी इस बस में सवार होकर आसानी से कैंपस तक पहुंचेंगे। विद्यार्थियों द्वारा की जा रही बार बार मांग को देखते हुए उपायुक्त ने आखिरकार इस पर संज्ञान लिया तथा आज से सुबह व दोपहर के समय स्पेशल बस का शैड्यूल तैयार करने के आदेश जारी किए। इन आदेशों को पर रोडवेज ने सुबह व दोपहर के समय सिर्फ सीबीएलयू के लिए स्पेशल बसों का समय निर्धारित कर दिया है।

यह रहेगा टाइम टेबल

इस बारे में जब रोडवेज के जीएम कमलजीत चहल ने बताया कि सोमवार सुबह से बसों का टाइम टेबल निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे पहली बस सुबह 8:45 पर बस स्टैंड से रवाना होगी। इसके आधे घंटे बाद यानि 9:15 पर दूसरी बस तथा तीसरी बस फिर से आधे घंटे बाद यानि 9:45 पर बस स्टैंड से चलेगी जो प्रेम नगर स्थित चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी जाएगी।

इस बस में सीबीएलयू के अलावा अन्य कॉलेज यानि राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय तथा महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय कॉलेज के विद्यार्थी भी सफर कर पाएंगे तथा उन्हें भीड़ के चलते होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। जबकि दूसरा फायदा यह होगा जो बसें जींद, हिसार की तरफ जाती है उनमें विद्यार्थियों की होने वाली भीड़ स्पेशल बस में एडजस्ट होने पर उन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी आसानी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दोपहर के समय पहली बस दोपहर दो बजे स्टैंड से चलकर प्रेम नगर जाएगी तथा इसके बाद दोपहर ढाई बजे तथा उसके बाद आखिरी स्पेशल बस तीन जाएगी जो विद्यार्थियों को लेकर बस स्टैंड आएगी।

अनेक बार लगा चुके हैं जाम, सौंप चुके हैं ज्ञापन

उल्लेखीनय है कि प्रेम नगर स्थित सीबीलएयू के नए कैंपस तक आने व जाने वाले विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या बसों का टाइम टेबल बना हुआ था। छात्र संगठनों ने जब जब यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किया है या फिर जाम लगाया है तो इस समस्या को प्रमुखता से उठाया गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की इस मांग पर प्रमुखता से ध्यान दिया तथा आज से स्पेशल बस चलाई जाने की योजना तैयार कर दी है।

बसों का संचालन होने से विद्यार्थियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो जाएगा। इस बारे में जब विद्यार्थियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रोडवेज व जिला प्रशासन ने यह कदम उठाकर सराहनीय कार्य किया है तथा अब वो बिना किसी मानसिक परेशानी से अपनी पढ़ाई कर पाएंगे। हर दिन यही चिंता रहती थी कि समय पर कैंपस पहुंच जाएं तथा समय पर घर पहुंच जाएं जिससे अब निजात मिल जाएगी।

Tags

Next Story