विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : एक्टिवेटिड सिम के साथ जल्द मिलेंगे टेबलेट, इस कारण हो रही थी देरी

चंडीगढ़। स्कूलों में एक्टिवेटिड सिम के साथ टेबलेट बांटने में हो रही देरी को लेकर सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ जे गणेशन की जियो और एयरटेल कम्पनी के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक हुई, जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे। मीटिंग में एक्टिवेटेड सिम वितरण में देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए महानिदेशक डॉक्टर जे गणेशन ने जियो और एयरटेल के अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी सिम एक्टिवेट करने के निर्देश दिए।
बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक अब तक दस जिलों के एक लाख से ज्यादा सिम का डेटा एक्टिवेशन के लिए तैयार हैं। जबकि बाकी जिलों के लिए डेटा वेरीफाई करने का कार्य लगातार जारी है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ जे गणेशन ने जियो और एयरटेल कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सिम एक्टिवेशन का कार्य पूरा करने और अगले 15 दिन में हर शिक्षक और छात्र को एक्टिवेटेड सिम के साथ टेबलेट देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों कम्पनी के अधिकारी 2 जून से स्कूलों में कैम्प लगाकर एक्टिवेटेड सिम के साथ टेबलेट बांटने शुरू करें और अगले 15 दिन में सभी शिक्षकों और छात्रों को एक्टिवेटेड सिम के साथ टेबलेट देना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि विभाग की ओर से 5 मई को 10वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री टेबलेट देने की योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक से की थी। जिसमे छात्रों और शिक्षकों को PAL सॉफ्टवेयर के साथ 2 जीबी डाटा फ्री देने का भी ऐलान किया गया। सिम एक्टिवेशन के लिए जो डाटा अभिभावकों की ओर से दिया गया उसके मिलान में दिक्कत के चलते सिम एक्टिवेट में देरी हुई। इसी देरी को देखते हुए विभाग की ओर से अभिभावकों की आईडी और उसके मिलान का कार्य मुख्यालय पर ही शुरू किया गया। फिलहाल आईडी मिलान के कार्य में विभाग ने एक्सपर्ट टीम को मुख्यालय में ही लगाया हुआ है।
2 जून से स्कूल प्रिंसिपल और विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जियो और एयरटेल के कर्मचारी स्कूल स्तर पर एक्टिवेटेड सिम छात्रों और शिक्षकों को देंगे। शुरुआती तौर पर जियो और एयरटेल पांच जिलों ( कैथल, पंचकूला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और यमुनानगर ) में एक्टिवेटेड सिम के साथ टेबलेट देगी, उसके बाद जैसे जैसे सिम एक्टिवेट होते रहेंगे, उनको टेबलेट में डालकर शिक्षकों और छात्रों को देने का कार्य पूरा किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS