छात्रों के लिए खुशखबरी : आईटीआई में पढ़ाई व रोडवेज में एक साथ ले सकेंगे प्रशिक्षण

Bahadurgarh : आईटीआई से पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। डीएसटी (दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली) के तहत विद्यार्थी आईटीआई में पढ़ाई के साथ-साथ हरियाणा रोडवेज की वर्कशाप में सीधे प्रशिक्षण ग्रहण कर सकेंगे। कारपेंटर ट्रेड के विद्यार्थियाें के लिए यह अवसर है। इस ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए आगामी 23 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।
आईटीआई बहादुरगढ़ की ओर से हरियाणा रोडवेज के झज्जर डिपो के साथ एमओयू साइन किया गया है। डीएसटी के तहत कारपेंटर का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रबंधन की ओर से यह कदम उठाया गया है। बहादुरगढ़ की राजकीय आईटीआई में कारपेंटर ट्रेड की 24 सीट हैं। अभी कुछ सीट रिक्त हैं। प्रिंसिपल गीता आर सिंह का कहना है कि बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके तहत विद्यार्थी सैद्धांतिक सैधांतिक पढ़ाई आईटीआई में और व्यवाहरिक प्रशिक्षण हरियाणा रोडवेज की झज्जर स्थित वर्कशाप में कर सकेंगे। डीएसटी कोर्स विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभदायक रहते हैं। इससे उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। आने वाले समय में आसानी से किसी भी इकाइयों में रोजगार मिलने की संभावना रहती है। विद्यार्थियों को इस कोर्स की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। अभी दाखिला प्रक्रिया जारी है। कुछ सीटें भी बची हुई हैं। आगामी 23 सितंबर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उनकी सहुलियत के लिए आईटीआई में हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें - Hisar : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में 4 दोषियों को उम्रकैद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS