छात्रों के लिए खुशखबरी : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हरियाणा में खोली जाएंगी 1200 लाइब्रेरी

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश भर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस 1200 लाइब्रेरी खोली जाएंगी, ताकि ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा भी मिल सके।
कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव पिरथला, फतेहपुरी, रसूलपुर, चांदपुरा, ललुवाल व हिंदवाला में ई-लाइब्रेरी व आधुनिक जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिम में मशीनों पर स्वयं अभ्यास भी किया। देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों में ई-लाइब्रेरी खोले जाने के लिए उन्होंने अपना सुझाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखा, जिस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक गांव में ई-लाइब्रेरी बनाए जाने का फैसला लिया। उन्होंने बताया की ये वातानुकूलित ई-लाइब्रेरी पानी, नवीनतम कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड सहित सभी सुविधाओं से लैस हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह आधुनिक जिम में भी अच्छी तकनीक की मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS