MBBS करने वालों के लिए खुशखबरी : पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द होगा पूरा

MBBS करने वालों के लिए खुशखबरी : पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का सपना जल्द होगा पूरा
X
एचएसवीपी हरियाणा के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च को जमीन देगा। उक्त जमीन फ्री होल्ड बेस पर अलॉट की जाएगी। 50 सीटों से शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज की सीटों को बाद में बढ़ाकर 100 किया जाएग।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

आखिरकार पंचकूला में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का सपना साकार होने जा रहा है। इसके लिए एचएसवीपी हरियाणा के मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च को जमीन देगा। उक्त जमीन फ्री होल्ड बेस पर अलॉट की जाएगी। 50 सीटों से शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज की सीटों को बाद में बढ़ाकर 100 किया जाएग। सरकार की घोषणा के अनुसार यह कॉलेज काफी इंतजार के बाद खुलने जा रहा है, इसके बाद में अब विद्यार्थियों को एमबीबीएस करने के लिए दूसरे प्रदेशों में नहीं जाना पड़ेगा। इस दिशा में मुख्यमंत्री के साथ-साथ पंचकूला विधायक और स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता गंभीरता से काम कर रहे थे और विधायकों को बार-बार इस दिशा में जल्द ही कदम उठाने का निर्देश था।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एचएसवीपी की ओर से मेडिकल कॉलेज को लेकर दी जाने वाली जमीन पर यह कॉलेज बनाने के लिए 2 साल का वक्त दिया गया है। इसके साथ ही यह भी साफ है कि उक्त जमीन का उपयोग किसी अन्य को ट्रांसफर करने का कदम नहीं उठाया जा सकेगा। प्राधिकरण के नियमों और शर्तों के अनुसार ही भवन निर्माण बिल्डिंग कोड 2017 के तहत होगा साथ ही इसका कमर्शियल उपयोग नहीं किया जा सकता किसी भी तरह की उल्लंघन होने की सूरत में जमीन प्राधिकरण के पास चली जाएगी। खास बात यह है कि पंचकूला में भी बाकी जिलों की तरह से मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री लगभग 7 साल पहले हर जिले में मेिडकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी।

सेक्टर - 32 में तीस एकड़ भूमि पर निर्माण होगा

सेक्टर 32 में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज को नॉर्थ पार्क होटल के पास 30 एकड़ से ज्यादा जमीन में बनाया जाएगा। खास बात यह है कि अब से पहले इसको सेक्टर 5 में अर्थात एमडीसी मनसा देवी कांम्पलेक्स इलाके में स्थापित करने का इरादा सरकार का था लेकिन वहां पर अवैध कॉलोनी विकसित हो चुकी है। एम बात यह है कि इस अवैध कॉलोनी को हटवाने में प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हुआ है जबकि पंचकूला के बड़ी संख्या में समाजसेवी लोग इसके लिए हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं।

Tags

Next Story