हरियाणा के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मानदेय में की 7259 रुपये की वृद्धि

हरियाणा के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मानदेय में की 7259 रुपये की वृद्धि
X
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने शुक्रवार को इस बारे में लिखित आदेश जारी करते हुए बढ़ा हुआ मानदेय एक जनवरी से लागू करने की बात कही है।

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश के वोकेशनल शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है सरकार ने उनका मानदेय बढ़ा दिया है। राज्य की मनोहर सरकार ने हरियाणा के वोकेशनल शिक्षकों के मानदेय में 7 हजार 259 की वृद्धि की है। यह बढ़ोतरी हो जाने के बाद अब हरियाणा के इन वोकेशनल शिक्षकों को 23 हजार 241 के स्थान पर 30 हजार 500 दिए जाएंगे।

हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री ने हर साल 5 फीसदी वेतन वृद्धि करने का फैसला भी लिया है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ महावीर सिंह ने शुक्रवार को इस बारे में लिखित आदेश जारी करते हुए बढ़ा हुआ मानदेय एक जनवरी से लागू करने की बात कही है। राज्य सरकार के इस फैसले से हरियाणा के 2 हजार से ऊपर शिक्षकों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वोकेशनल शिक्षक काफी लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त किया था।

फिलहाल यह शिक्षक स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में निजी कंपनियों के तहत काम कर रहे थे इनको आने वाले वक्त में ठेकेदारी प्रथा से भी मुक्त कराने का फैसला लिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी साफ कर दिया है कि आप हरियाणा में रोजगार कौशल निगम के माध्यम से शिक्षकों के पद पर नामांकन किया जाएगा

Tags

Next Story