योग शिक्षकों के लिए खुशखबरी : अल्पकालिक के स्थान पर पूर्णकालिक होगी नियुक्ति, वेतन भी सम्मानजनक मिलेगा

योग शिक्षकों के लिए खुशखबरी : अल्पकालिक के स्थान पर पूर्णकालिक होगी नियुक्ति, वेतन भी सम्मानजनक मिलेगा
X
यह जानकारी हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डाक्टर जयदीप आर्य ने दी है।

हरिभूमि न्यूज : करनाल

8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के योग सहायकों व योग शिक्षकों के लिए सुखद खबर आई है। अब उनकी नियुक्ति अल्पकालिक के स्थान पर पूर्णकालिक आधार पर होगी और उन्हें वेतन भी सम्मानजनक मिलेगा। यह जानकारी हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डाक्टर जयदीप आर्य ने दी है। वे लघु सचिवालय करनाल के सामने चल रहे योग शिक्षकों का धरना समाप्त करवाने व हरियाणा सरकार द्वारा योग शक्षिकों के हित में लिए गए फैसलों से अवगत करवाने पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि योग के क्षेत्र में कार्य करने वाला स्वाभिमान से जीवन यापन करता है और हरियाणा योग परिषद की रीढ़ भी है। हरियाणा सरकार भी योग शक्षिकों व सहायको के हितों को लेकर गंभीर है। उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्टल की स्थापना व सक्रियता के कारण हुई देरी पर खेद जताते हुए कहा कि अब सरकार योग शिक्षकों व सहायको को जल्द ही सम्मानजनक वेतन के साथ-साथ पूर्णकालिक नियुक्ति देगी। इसके लिए सरकारी स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। इस मौके पर योग शिक्षकों व सहायकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए डॉ जयदीप आर्य जिंदाबाद के नारे लगाए।

Tags

Next Story