युवाओं के लिए अच्छी खबर : हरियाणा में फिर से निकलेंगी बंपर वैकेंसी

युवाओं के लिए अच्छी खबर : हरियाणा में फिर से निकलेंगी बंपर वैकेंसी
X
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से होमवर्क किया जा रहा है। इस साल की समाप्ति से पहले पहले भर्ती के लिए विज्ञानों के साथ-साथ में आवेदन लेकर बाकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ नूतन वर्ष (New year) में वित्तीय वर्ष अर्थात मार्च के अंत तक 25 हजार से ज्यादा वैकेंसी भरने की रणनीति आयोग की ओऱ से तैयार की गई है।

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि ऐलनाबाद उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही राज्य में बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी है। जिसमें विभाग में पीजीटी, टीजीटी सहित कईं विभागों में व्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आय़ोग (Haryana Staff Selection Commission) की ओर से होमवर्क किया जा रहा है। इस साल की समाप्ति से पहले पहले भर्ती के लिए विज्ञानों के साथ-साथ में आवेदन लेकर बाकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ नूतन वर्ष में वित्तीय वर्ष अर्थात मार्च के अंत तक 25 हजार से ज्यादा वैकेंसी भरने की रणनीति आयोग की ओऱ से तैयार की गई है।

भरोसेमंद उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि कोविड संक्रमण की दो लहरों के बीच में भर्ती की प्रक्रिया पर जो भी प्रतिकूल प्रभाव हुआ है, उसको अब गति देने का निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिया गया है। इससे जहां राज्य के विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी पूरी होगी। वहीं, दूसरी तरफ अपने रोजगार की इंतजार में बैठे युवा आवेदन कर परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

इस क्रम में राज्य शिक्षा विभाग में सेकेंडरी पीजीटी औऱ टीजीटी के साथ-साथ राज्य के विभिन्न विभागों में क्लास थ्री से लेकर ऊपर तक के खाली पदों की समीक्षा के बाद में जल्द से जल्द डिमांड मंगाई जा रही है। इस साल के अंत तक सभी खाली पदों को विज्ञापित करने के बाद में आवेदन ले लिया जाएगा औऱ आगे की प्रक्रिया को गति दी जाएगी। इतना ही नहीं नए साल में मार्च अंत तक खाली पदों को भरने की तैयारी कर ली गई है।

सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने से जहां युवाओं में पाजिटिव माहौल बनेगा, वहीं कोविड की दो लहरों में लोगों के रोजगार पर भी प्रतिकूल प्रभाव हुआ है, इस प्रक्रिया की शुरुआत होने के साथ ही कईं परिवारों में रोजगार की आस बंध जाएघी। राज्य की मनोहरलाल सरकार वैसे, भी अंत्योदय की भावना से गरीब अत्यंत को पहली प्राथमिकता से रोजगार देने के पक्ष में हैं।

31 मार्च तक करीब 25 हजार सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य हासिल करने को लेकर होमवर्क तैयार कर चुके हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने अब काम को ज्यादा गति देने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं कमीशन के चेयरैमन का कहना है कि लंबित परीक्षाएं हर हाल में अगले साल फरवरी माह तक आयोजित करा ली जाएंगी और रुके हुए परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे, साथ बाकी लंबित काम भी सूरत में कर लिए जाएंगे।

आने वाले वक्त में नहीं हो अनाप शनाप सवाल

आने वाले वक्त में अनाप शनाप सवाल नहीं हो, इस दिशा में भी कमीशन की ओर से काफी गंभीरता और फूंक फूंक कर कदम रखे जा रहे हैं। आने वाले वक्त में प्रश्न पत्रों की भी गोपनीयता के साथ में कमेटी जांच किया करेगी, पुलिस भर्ती में पूछे गए सवालों के कारण हरियाणा राष्ट्रीय स्तर की मीडिया सुर्खियों में चर्चा कारण बना औऱ कमीशन को इस पर खेद जताना पड़ गया था। अब चयन आयोग ने विशेषज्ञों की टीम गठित कर दी है, जो प्रश्नपत्र तो नहीं देख सकेगी, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों का प्रश्न बैंक देखेगी।

Tags

Next Story