खुशखबरी : सुजुकी कंपनी ने आईएमटी खरखौदा में अपनी 100 एकड़ भूमि पर लिया कब्जा, अब बदलेगी तस्वीर

खरखौदा : आईएमटी खरखौदा में सुजुकी कंपनी 100 एकड़ में अपना प्लांट लगाने जा रही है, जिसके लिए सुजुकी कंपनी की सीएफओ स्नेहा ओबराॅय ने शनिवार को एचएसआईआईडीसी के चीफ कॉडिनेटर सुनील शर्मा की उपस्थिति में अपनी 100 एकड़ भूमि का कब्जा लिया।
इस मौके पर सीएफओ स्नेहा ओबराॅय ने कहा कि सुजुकी जल्द ही अपने प्लांट को स्थापित करने के लिए कार्य शुरू कर देगी और समय पर कार्य को पूरा करते हुए यहां पर टू-व्हीलर व्हीकल्स का निर्माण शुरू करेगी। एचएसआईआईडीसी के चीफ कॉडिनेटर सुनील शर्मा ने शनिवार को आईएमटी खरखौदा स्थित एचएसआईआईडीसी कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आईएमटी खरखौदा में मारूति-सुजुकी प्लांट शुरू होने से खरखौदा शहर के साथ-साथ यहां के आसपास के गांवों की भी तस्वीर बदलेगी। यहां के गांव शहरों में तबदील हो जाएंगे।
उन्होंने कि आने वाले दिनों में यहां पर मारूति-सुजुकी के साथ-साथ और भी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्लांट स्थापित करेंगी, जिससे यह क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे और यहां लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। चीफ कॉडिनेटर ने कहा कि आईएमटी खरखौदा में मारूति 800 एकड़ भूमि पर अपना प्लांट स्थापित कर रही है, जिसे स्थापित करने के लिए मारूति द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
एचएसआईआईडीसी के चीफ कॉडिनेटर सुनील शर्मा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मारूति निर्धारित समय से पहले यहां अपना प्लांट शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा भी आईएमटी में इंफ्रास्टक्चर को मजबूत करने के लिए बजट अलॉट किया गया है। आने वाली 20 फरवरी को आईएमटी में होने वाले कार्यों के टेंडर खोले जाएंगे, जिससे आईएमटी में हाई क्वालिटी की सड़कें, पेयजल की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाएगा।
सुनील शर्मा ने कहा कि एचएसआईआईडीसी द्वारा ग्राम विकास निधि से आईएमटी क्षेत्र के गांवों का विकास किया जा रहा है। वर्तमान में इस निधि से गांव रामपुर में कम्युनिटी सेंटर बनाया जा है, जिसका खुद उन्होंने निरीक्षण किया है। इसके अलावा भी लोगों की सुविधाओं को देखते विकास के कार्य करवाए जाएंगे। लोगों की समस्याओं को लेकर एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आईएमटी क्षेत्र के गांवों की लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए यहां कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सभी एचओडी यहां आकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्होंने कहा कि यहां के लोग मारूति-सुजुकी प्लांट के लगने से बहुत खुश हैं, क्योंकि उनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इस क्षेत्र का इस तर्ज पर विकास कार्य होगा। उन्होंने खरखौदा-दिल्ली रोड के बारे पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि यह रोड दिल्ली व हरियाणा सरकार से संबंधित है। इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा इस पर कार्य किया जा रही है और जल्द ही इस रोड को चौड़ा किया जाएगा।
इस मौके पर एचएसआईआईडीसी के स्टेट मैनेजर खरखौदा मंजीत बल्हारा सहित अन्य सभी अधिकारी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS