खुशखबरी : अब सरकारी विभागों के पैंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगना होगा लाइन में

खुशखबरी : अब सरकारी विभागों के पैंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र के लिए नहीं लगना होगा लाइन में
X
पेंशनरों की सुविधा के लिए डाक विभाग द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गई है। जिसके तहत उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) जारी किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र स्वत: ही संबंधित विभाग को ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा।

हरिभूमि न्यूज : जींद

विभिन्न सरकारी विभागों से पेंशन ले रहे पैंशनर्ज के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जीवन प्रमाण पत्र के लिए विभागों या फिर जिला खजाना कार्यालय में लग रही लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। पेंशनरों की सुविधा के लिए डाक विभाग द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गई है। जिसके तहत उन्हें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (जीवन प्रमाण पत्र) जारी किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र स्वत: ही संबंधित विभाग को ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा। इसके लिए उन्हें केवल 70 रुपये शुल्क देना होगा और केवल पांच से छह मिनट की प्रक्रिया में उनका यह सर्टिफिकेट बन भी जाएगा। यह सुविधा हर पोस्ट ऑफिस पर भी उपलब्ध होगी। इसके लिए पैंशनर्ज को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा और बायोमेट्रिक से ही उसका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा।

सरकारी विभागों से पैंशन ले रहे पैंशनर्ज को हर साल देना होता है सर्टिफिकेट

पेंशनरों को हर साल नवंबर-दिसंबर माह में जिला खजाना कार्यालय, बैंक या संबंधित विभागों में जाकर जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है। यह प्रमाण पत्र देने के बाद ही अगले वर्ष की पैंशन मिल पाती है। इसके लिए दूरदराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार आने में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी उन वृद्धों को होती है जो बीमार हैं या उनकी आयु भी अधिक हो चुकी है या फिर चल फिर पाने में असमर्थ हैं। ऐसे में डाक विभाग की इस पहल से पेंशनरों को काफी सहूलियत मिलेगी। पेंशनरों की सुविधा के लिए मुख्य डाकघर स्थित इंडियन पोस्ट पेमैंट्स बैंक (आईपीपीबी) पर भी यह सुविधा उपलब्ध है।

यह चाहिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए

सरकारी विभागों में जीवन प्रमाण पत्र के लिए पेंशनर को आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना होता है। डाकघर पर यह सुविधा केवल आधार कार्ड से ही उपलब्ध हो सकती है। पैंशनर्ज को आधार कार्ड साथ लाना होगा और फिर बायोमेट्रिक से उसका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रमाण पत्र स्वत: ही संबंधित विभाग को ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा : संजीव

मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर संजीव ने बताया कि पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह प्रमाण पत्र स्वत: ही संबंधित विभाग को ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा। वहीं पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।

Tags

Next Story