खुशखबरी : NH 152 D पर कल से चंडीगढ़- नारनौल के बीच चलेंगी रोडवेज बसें, जानिए समय और किराया

खुशखबरी : NH 152 D पर कल से चंडीगढ़- नारनौल के बीच चलेंगी रोडवेज बसें, जानिए समय और किराया
X
हरियाणा के अंतिम छोर पर बसे नारनौल को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए नेशनल ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस हाईवे-152डी पर अब रोडवेज बस भी दौड़ेंगी। रोडवेज विभाग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है।

हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे नारनौल को चंडीगढ़ से जोड़ने के लिए नेशनल ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस हाईवे-152 डी पर अब रोडवेज बस भी दौड़ेंगी। रोडवेज विभाग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक आज आठ सितंबर से ही तीन डिपो चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला की रोडवेज बस 152 डी हाईवे से नारनौल पहुंचेगी। हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशक ने जीएम चंडीगढ़, पंचकूला व अंबाला को बुधवार पत्र क्रमांक 2698-2700 जारी किया है।

इसमें उन्होंने चंडीगढ़-नारनौल वाया राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बस सेवा संचालित करने के लिए कहा है। पत्र के मुताबिक आठ सितंबर से इन तीनों अंबाला, चंडीगढ़ व पंचकूला से रोडवेज चलेगी। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिए गए है कि किराया सूची में दर्शाए गए सभी स्टेज/ठहरावों से भी यात्रियों को बैठाना/उतारना सुनिश्चित करें। आपको बताते चले कि कई दिनों रोडवेज विभाग इस 152 डी पर रोडवेज बस चलाने के लिए सर्वे करवा रहा था। एक दिन पहले मंगलवार भी चंडीगढ़ डिपो की बस इसी हाइवे से होकर नारनौल पहुंची थी।

बस का रात्री ठहराव नारनौल बस स्टैण्ड पर

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि यह बस सेवा हरियाणा राज्य परिवहन चण्डीगढ़, पंचकूला तथा अम्बाला द्वारा चंडीगढ़ से सीधे नारनौल तक संचालित की जाएगी। बस का रात्री ठहराव नारनौल बस स्टैण्ड पर होगा। चण्डीगढ़ डिपो द्वारा इस बस सेवा का संचालन आईएसबीटी सेक्टर -17 चंडीगढ़ से सांय 04:00 बजे तथा वापसी नारनौल बस स्टेंण्ड से प्रातः 05:00 बजे होगा। पंचकूला डिपो द्वारा इस बस सेवा का संचालन आईएसबीटी सैक्टर -17 चंडीगढ़ से सांय 07:00 बजे तथा वापसी नारनौल बस स्टैण्ड से सांय 08:00 बजे होगी। इसी प्रकार अम्बाला डिपो द्वारा इस बस सेवा का संचालन आईएसबीटी सेक्टर -17 चंडीगढ़ से दोपहर 12:30 बजे तथा वापसी नारनौल बस स्टेंड से प्रातः 06:42 बजे निर्धारित की गई है। इस मार्ग पर चण्डीगढ़ से नारनौल बस स्टेंड की कुल दूरी 337 किलोगीटर बनती है, जिसका प्रति यात्री किराया 390 रुपये सरकार की हिदायतों अनुसार निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय तथा पीने के पानी की समुचित व्यवस्था टोल प्लाजा / विश्राम क्षेत्र पर की गई है। Haribhoomi

यह रहेगा शेड्यूल

स्टेशन का नाम चंडीगढ़ से समय नारनौल से समय

अंबाला 12:20 से 12:30 बजे ( 06:28 से 06:42 बजे )

चंडीगढ़ 15:40 से 16:00 बजे ( 04:40 से 05:00 बजे )

पंचकूला 18:30 से 19:00 बजे ( 19:20 से 20:00 बजे )

क्या कहते हैं जीएम

नारनौल जीएम नवीन भारद्वाज ने हरिभूमि से बातचीत में बताया कि आठ सितंबर से चंडीगढ़ से नारनौल 152डी हाइवे पर रोडवेज बस चलेगी। अंबाला, चंडीगढ़ व पंचकूला डिपो को चंडीगढ़ से नारनौल तक का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह दक्षिणी हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी बात है।

जींद में भी होगा तीन जगह स्टॉपेज

जींद। परिवहन विभाग ने पंचकूला से नारनौल नेशनल हाईवे नंबर 152 डी पर रोडवेज बस सर्विस शुरू की है। पंचकूला से शुरू होकर नारनौल तक बसें जाएंगी जिनका जींद जिले में भी तीन जगहों पर स्टॉपेज होगा। पानीपत रोड पर जामनी, गोहाना रोड पर भिड़ताना और रोहतक रोड पर किलाजफरगढ़ के पास बसों का स्टॉपेज बनेगा जिससे जिलावासियों को काफी फायदा होगा। यात्रियों का समय भी बचेगा और किराया भी कम लगेगा। एनएच 152 डी जींद जिले में जींद-पानीपत रोड पर जामनी के पास जींद-गोहाना रोड पर भिडताना के पास और जींद-रोहतक रोड पर किलाजफरगढ़ समेत चार नेशनल और स्टेट हाईवे से होकर गुजर रहा है। जहां पर भी हाईवे क्रॉसिंग हो रही हैए वहां पर जलेबी चौक बना कर एनएच-152 डी पर चढने और उतरने का रास्ता दिया हुआ है। ऐसे में जहां पर एंट्री और एग्जिट बने हैं वहीं पर स्टॉपेज बनाए गए हैंए ताकि यात्री इन स्टॉपेज पर उतरने के बाद लोकल हाईवे के रास्ते गंतव्य तक जा सकें। जींद से कैथल, पेहोवा, अंबाला, जिरकपुर होते हुए चंडीगढ़ या पंचकूला जाने पर करीब 240 रुपये एक तरफ का किराया लगता है एनएच 152 डी से होते हुए अगर जामनी के पास बने स्टॉपेज पर यात्री उतरेंगे तो किराया 170 रुपये, भिड़ताना के पास बने स्टॉपेज पर उतरने पर किराया 190 रुपये और किलाजफरगढ़ के पास बने स्टॉपेज पर उतरने पर किराया 200 रुपये देना होगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। वहीं जींद से कैथल होते हुए चंडीगढ़ पहुंचने पर चार से पांच घंटे का समय लगता है लेकिन एनएच 152 से होते हुए आने पर सफर में दो से अढाई घंटे ही लगेंगे। haribhoomi

152-डी हाईवे की खूबी

हरियाणा राज्य में इस्माइलाबाद (गंगेहड़ी) से नारनौल बाईपास तक नेशनल ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस हाइवे-152डी के छह लेन का 230 किलोमीटर का बना है। इसके निर्माण के लिए दो हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया। करीब 3 हजार करोड़ मुआवजा भूमि मालिकों को दिया गया। इस हाइवे का 5108 करोड़ बजट निर्धारित था। इसकी चौड़ाई 70 मीटर है। हाईवे में 122 ब्रिज व अंडरपास बनाए गए हैं। यह हरियाणा के आठ जिला कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ के करीब 112 गांवों से होकर गुजर रहा है। यह नारनौल बाइपास से एनएच-148बी से जुड़ा है जो कोटपुतली के पास पनियाला मोड़ पर दिल्ली-जयपुर एनएच-आठ राजमार्ग से मिलता है। एक अगस्त से इस पर टोल शुरू भी हो गया है। कार-जीप जैसे छोटे वाहन के 335, व्यावसायिक वाहनों से 540 और बस-ट्रक से 1135 रुपये टोल टेक्स लिया जा रहा है।

Tags

Next Story