खुशखबरी : रोहतक से महम तक जल्द दौड़ेगी ट्रेन, 115 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रायल सफल, बनाए गए 4 स्टेशन

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
महम के लोगों के लिए खुशखबरी है। रोहतक से महम तक जल्द ही नई ट्रेन शुरू हो जाएगी। सोमवार को रोहतक और महम के बीच ट्रेन का ट्रायल भी किया गया। रेलवे के चीफ सेक्रेट्री शेलेंद्र पाठक और डीआरएम डिंपी गर्ग ट्रायल करने पहुंचे। एक ट्रेन 115 किलोमीटर की रफ्तार से रोहतक-महम के बीच चलाई गई। ट्रायल सफल रहा और उम्मीद है कि मार्च तक यह ट्रेन चला दी जाएगी। बता दें कि रोहतक से महम तक ट्रेन चलाने का प्रोजेक्ट रोहतक-हांसी रेलवे लाइन वाला ही है। लेकिन हांसी तक पूरी जमीन नहीं मिलने के कारण महम से आगे फिलहाल ट्रेन नहीं चलाई जा रही। इसलिए लोगों को सुविधा को देखते हुए फिलहाल रोहतक से महम तक ही ट्रेन चलाई जाएगी।
यह पूरा प्रोजेक्ट 649 करोड़ रुपये का है और महम से आगे इस पर काम चल रहा है। नया रेलवे ट्रैक बिछाने का काम 2017 में शुरू हुआ, जो जून 2019 तक पूरा होना था। लेकिन कुछ गांवों में भूमि अधिग्रहण नहीं होने से ट्रैक का काम पूरा नहीं हो रहा है। रोहतक और महम के बीच रेलवे लाइन पर कोई फाटक नहीं होगा। रोहतक और महम के बीच 4 हाल्ट हैं और यह 34 किलोमीटर का सफर 40 मिनट में पूरा होगा। अधिकारियों ने बताया कि रोहतक से महम तक चार हाल्ट स्टेशन बनाए हैं, जहां से यात्री ट्रेन में सवार हो सकेंगे बहुअकबरपुर, खरकड़ा, बल्लंबा, सोरखी हैं। बता दें कि इन रेलवे स्टेशन के आस-पास कोई भी फाटक नहीं बनाया गया है। इस रेलवे लाइन के बीच में जहां भी क्रासिंग होगा, वहां पर अंडरपास बनाए गए हैं।
विकलांगों के लिए रैंप
रोहतक-महम रेलवे लाइन पर बहुअकबरपुर गांव में पहला हॉल्ट है। यहां पर जमीन से करीब 30 फीट की ऊंचाई पर बने हॉल्ट तक पहुंचने के लिए सीढ़ी के साथ ही रैंप भी बनाया गया है। बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं, प्लेटफार्म पर दोनों तरफ बैठने के लिए बैंच भी गनाई गई है।
महम तक रेलवे ट्रैक तैयार
रोहतक से महम-हांसी होते हुए रेलवे ट्रैक बिछाने का काम जमीन अधिग्रहण की वजह से पूरा नहीं हो रहा है। । फिलहाल रोहतक से महम तक रेलवे ट्रैक तैयार कर दिया गया है। आज रेलवे अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का ट्रायल किया है। जल्दी ही रोहतक से महम तक रेलगाड़ी को चलाया जाएाग। वहीं, जल्द ही शेष जमीन अधिग्रहण करके काम पूरा करवा दिया जाएगा। - दीपक कुमार, सीपीआरओ, दिल्ली
115 की स्पीड से किया ट्रायल
रोहतक से महम तक रेलवे ट्रैक का काम पूरा हो चुका है। ट्रैक का 115 की स्पीड से ट्रायल किया गया है। फिलहाल ट्रायल सफल हुआ है। उम्मीद है कि रेलवे ट्रैक पर मार्च तक रोहतक से महम तक रेलगाड़ी को चला दिया जाएगा। साथ ही हाल्ट पर बुजुर्गों के लिए रैंप भी बनवाए गए है। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। - शलेंद्र पाठक, मुख्य रेलवे सचिव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS