टला हादसा : रेवाड़ी में पटरी से उतरी ट्रेन, सायरन बजते ही पहुंचे अधिकारी

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
राजस्थान-हरियाणा की सीमा से लगते काठूवास कंटेनर डिपो के पास बुधवार को कंटेनर लोडिंग करते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सायरन की आवाज सुनते ही आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों की टीम तुरंत काठूवास पहुंची, जिसके बाद इंजीनियरिंग टीम ने डिब्बों को ट्रैक पर चढ़वाकर रेलवे यातायात को सुचारू करवाया।
जानकारी के अनुसार के अनुसार राजस्थान की सीमा में गांव काठूवास में रेलवे का कंटेनर डिपो है। यहां कंटेनर लोडिंग और अनलोडिंग का काम होता है। बुधवार सुबह पांच बजे मालगाड़ी में कंटेनर की लोडिंग की जा रही थी। रैक को आगे-पीछे करते समय मालगाड़ी के दो डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। उसके बाद रेवाड़ी में भी सायरन बज उठा। सूचना मिलते ही रेवाड़ी से रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि मालगाड़ी के डिब्बे उतरने से ना तो कोई यातायात प्रभावित हुआ और ना ही कोई नुकसान हुआ है। अधिकारियों द्वारा डिब्बों के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS