बिना बुकिंग किए नहीं मिलेगा सीएसडी कैंटीन से सामान

बिना बुकिंग किए नहीं मिलेगा सीएसडी कैंटीन से सामान
X
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को मध्य नजर रखते हुए सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों अनुसार सभी पूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि वे जनरल स्टोर और लिक्वोर दोनों के लिए पूर्व में दिए गए मोबाइल नंबरों पर बुकिंग कराएं तथा उसके बाद ही कैंटीन में आए।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

बिना बुकिंग करवाए पूर्व सैनिक सीएसडी कैंटीन में आने वालों काे अब सामान नहीं मिलेगा। सोमवार को ये निर्देश जारी कर दिए गए और प्रबंधक एसएस सांगवान ने सभी पूर्व सैनिकों को इस बारे सूचित भी कर दिया।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को मध्य नजर रखते हुए सरकार की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशों अनुसार सभी पूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि वे जनरल स्टोर और लिक्वोर दोनों के लिए पूर्व में दिए गए मोबाइल नंबरों पर बुकिंग कराएं तथा उसके बाद ही कैंटीन में आए। उन्होंने कहा कि एक दिन में सोशल डिस्टेंस बनाकर 150 पूर्व सैनिकों को ही सेवाऐं दी जा सकती हैं।

प्रबंधक ने कहा कि लिक्वोर के लिए बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक बिना बुकिंग कराए पहुंच रहे हैं, जिस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है और ऐसे मे कोरोना महामारी फैलने का खतरा है। इसलिए पूर्व सैनिक अपनी बुकिंग करवा कर ही सीएसडी कैंटीन में जनरल स्टोर और लिक्वोर लेने के लिए आएं। उन्हाेंने कहा कि जो पूर्व सैनिक बिना बुकिंग कराए कैंटीन में आएंगे, उन्हें सेवाएं नहीं दी जाएंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सीएसडी में आते समय मास्क अवश्य लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें, गेट पर प्रवेश होते ही अपना तापमान चेक करवाएं और अपने हाथ सेनिटाइज करें।

Tags

Next Story