सोनीपत में चोरों का आंतक : एक ही रोड़ पर सात दुकानों में चोरी, एक ही तरीके से वारदात को दिया अंजाम

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत में चोरों के हौसलें बुलंद हैं। रात के समय चोर वारदातों को अंजाम देकर भूमिगत हो रहे हैं। चोरी की वारदातों ने आमजन के अंदर भय का माहौल बना दिया हैं। मुरथल थाना क्षेत्र स्थित सात दुकानों की छत उखाड़कर लाखों रुपये कीमत का सामान व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया हैं। पीडि़त दुकानदारों ने मामले को लेकर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में मौके का मुआयना कर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक साथ इतनी दुकानों से सामान चोरी की वारदातों से आसपास के दुकानदारों ने भय का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों ने रात्रि के समय गश्त बढ़ने व पुलिस की तैनाती करने की मांग की है।
गांव मुरथल निवासी कुलदीप ने बताया कि उसने एमएस गुलशन ट्रेडर के नाम से इलेक्ट्रनिक्स की दुकान कर रखी है। हर रोज की तरह दुकान देर शाम 9 बजे बंद कर घर चला गया। अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचा। दुकान की छत की सिली उखड़ी हुई थी। दुकान के अंदर सामान की जांच की तो पांच एलईडी, चार जूसर, सहित 1200 रुपये की नकदी गायब मिली। आसपास के दुकानदारों से अन्य दुकानों में चोरी होने के बारे में पता चला। चोरों ने रतवाना हार्डवेयर, सतीश निवासी मेहंदीपुर की एसके इलेक्ट्रनिक्स, कृष्ण निवासी मुरथल की एमएस गोड ट्रेडिंग कंपनी, विकास निवासी मुरथल की गोड इलेक्ट्रनिक्स, राकेश गुप्ता का मेडिकल स्टोर से हजारों रुपये की नकदी व सामान चोरी कर लिया। मामले को लेकर दुकानदारों ने पुलिस को शिकायत दी।
शातिर चोर, छत मे जरिए दुकानों में घुसे, सामने निजी अस्पताल
एक रात में अलग-अलग सात दुकानों में चोरों ने सेंध लगाई है। मुरथल सड़क मार्ग पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही है। उसके बाद शातिर बदमाशों ने दुकानों की छत उखाड़कर कीमती सामान छत के रास्ते से निकाला हैं। साथ ही दुकानों के सामने निजी अस्पताल भी है। जिसमें 24 घंटे सिक्योरियटी मौजूद रहती है। वही चोर दुकान में लगे डीवीआर को चोरी करके ले गए। शातिर बदमाशों ने एक साथ सात दुकानों से चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की तैनाती पर सवाल उठा दिए हैं।
सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाल रही पुलिस
दुकानों में चोरी की वारदात की शिकायत मिली है। इस संबंध में मौके का मुआयना कर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली जा रही हैं। एक साथ सात दुकानों में चोरी की वारदात किसी गैंग द्वारा की गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। जल्द से जल्द चोरों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। - सुमित सिंह, प्रभारी मुरथल थाना।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS