सरकार ने 34 करोड़ से अधिक रुपये की योजना को दी मंजूरी, दावा...निजामपुर की सूखी धरती में भरेगा वर्षा का पानी

सरकार ने 34 करोड़ से अधिक रुपये की योजना को दी मंजूरी, दावा...निजामपुर की सूखी धरती में भरेगा वर्षा का पानी
X
डा. अभय सिंह यादव ने रिचार्जिंग की इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समस्त जिले की मैपिंग करने उपरांत पाया गया कि कुछ क्षेत्रों को पानी की दृष्टि से काफी विपरीत हालातों से जूझना पड़ रहा है। उन क्षेत्रों के लिए प्रदेश सरकार ने लगभग 117 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाएं स्वीकृत की है।

नारनौल। प्रदेश सरकार का महेंद्रगढ़ जिले की भूजल व्यवस्था को संपूर्ण रूप से सुधारने का संकल्प अब सत्य होने जा रहा है। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने एक वक्तव्य में यह दावा करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने निजामपुर क्षेत्र में घटते भूजल स्तर में सुधार करने के लिए दो अलग-अलग योजनाएं सिंचाई विभाग के माध्यम से स्वीकृत की हैं। इसमें लिफ्ट के माध्यम से दनचोली माइनर की टेल से पानी उठाकर निजामपुर में पक्का जल भंडार बनाया जाएगा। वहां से पानी नारहेड़ी, बामनवास, मौखूता व निजामपुर गांवों के जोहड़ों में भरने का काम किया जाएगा। पानी की उपलब्धता अनुसार दोहन नदी में भी डालने का प्रयास किया जाएगा। इसी तरह दूसरी योजना हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी की टेल से नापला गांव के बांध व नारहेड़ी गांव के जोहड़ों को भी जोड़ने की योजना है।

डा. अभय सिंह यादव ने रिचार्जिंग की इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समस्त जिले की मैपिंग करने उपरांत पाया गया कि कुछ क्षेत्रों को पानी की दृष्टि से काफी विपरीत हालातों से जूझना पड़ रहा है। उन क्षेत्रों के लिए प्रदेश सरकार ने लगभग 117 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाएं स्वीकृत की है। बजट की कुछ सीमाओं के कारण मुख्यमंत्री से इन योजनाओं के लिए धन उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया तथा उन्होंने इन योजनाओं के लिए बजट में विशेष बढ़ोतरी करते हुए इन्हें मंजूर किया है। इन क्षेत्रों को पानी देने के लिए नारनौल ब्रांच के सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण पर भी लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इसी तरह हसनपुर ब्रांच की क्षमता बढ़ाई जा रही है। इन सभी योजनाओं के पूरी होने के उपरांत वर्षा का पानी जब पश्चिमी यमुना नहर के माध्यम से जिले में अधिक मात्रा में उपलब्ध होगा, उससे क्षेत्र की जल व्यवस्था विशेषकर भूजल की स्थिति भी सुदृढ़ होगी और इस क्षेत्र में खुशहाली बढ़ेगी।

यादव ने बताया कि सरकार व हर जन प्रतिनिधि के मुख्य जिम्मेवारी क्षेत्र की मूल समस्याओं को समझकर उनका समाधान निकालना होता है। प्रदेश सरकार के सक्रिय सहयोग से जिले में भूजल की समस्या के निदान के लिए पिछले आठ सालों में अभूतपूर्व काम हुए हैं। विशेषकर महेंद्रगढ़ तहसील के जल समस्या ग्रस्त गांव व निजामपुर क्षेत्र के गांवों को इन नई स्वीकृत योजनाओं से अधिक लाभ होगा। नांगल चौधरी हलके के पहाड़ी क्षेत्र वाले गांवों के लिए बांधों को पक्का बनवा दिया गया है तथा मूसनौता पहाड़ पर बनने वाले बड़े बांध से आसपास के दर्जनों गांवों के भूजल स्तर में सुधार होगा।

Tags

Next Story