H9N2 वायरस को लेकर सरकारी महकमा अलर्ट, सांस और निमोनिया की मॉनिटरिंग शुरू

H9N2 वायरस को लेकर सरकारी महकमा अलर्ट, सांस और निमोनिया की मॉनिटरिंग शुरू
X
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जारी निर्देशों में अस्पतालों में निमोनिया के मामलों की निरंतर निगरानी रखने को कहा है।

फतेहाबाद/जाखल। चीन के उत्तरी क्षेत्र में तेजी से फैल रहे एवियन इन्फ्लूएंजा एच9एन2 वायरस के मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में आ गई है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने इसे लेकर अलर्ट जारी करते हुए राज्य के सभी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को तैयारियों की समीक्षा का निर्देश दिया है। मंत्रालय द्वारा सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में बच्चों में सांस और निमोनिया के मामलों का तत्काल पता लगाने के निर्देश दिए है। इसके तहत जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों में सांस की बीमारी और निमोनिया के मरीजों की मॉनिटरिंग आरंभ हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जारी निर्देशों में अस्पतालों में निमोनिया के मामलों की निरंतर निगरानी रखने को कहा है। बताया गया है कि इन्फ्लूएंजा संक्रमण के लक्षण कोरोना वायरस से काफी समानता रखते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर पहले से जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के बाद एच9एन2 को लेकर जाखल का सरकारी महकमा पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि इसे लेकर यहां के सरकारी अस्पताल में अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जिसमें विभाग इसके लक्षण मिलने वाले मरीजों को अलग रखेगा तथा अधिक समस्या आने पर उन्हें रेफर कर दिया जाएगा। ज्ञातव्य हैं कि जाखल सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी द्वारा आपातकाल स्थिति से निपटने हेतु करीब 3 दर्जन ऑक्सीजन सिलेंडर भी मंगवा लिए है, ताकि इमरजेंसी में स्थिति पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।

अभी तक नहीं मिला कोई केस

जानकारी मुताबिक अभी हरियाणा प्रदेश में इसका कोई मामला सामने नही आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का पहले ही अलर्ट मोड़ पर आना बड़ी समझदारी है। जाखल के मुख्य चिकित्सक अधिकारी ने बताया कि ऐसे में किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। फिर भी अभिभावक अपने बच्चों का ध्यान रखें। उन्हें बुखार आने पर तुरंत डॉक्टरों से जांच कराएं।

क्या कहते हैं वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी

उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर हमारी तरफ से एच9एन2 को लेकर अपनी ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है। ऑक्सीजन की मात्रा को भी पूरा कर लिया गया है। इस वायरस को लेकर अस्पताल में अलग से वार्ड भी बना दिया गया है। अभी तक हमारे क्षेत्र में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। - डॉ. राजेश क्रांति, वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी जाखल

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद के आठ 33 केवी बिजली घरों को नहीं बना पाई कम्पनी, ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी

Tags

Next Story