Doctors Strike : हरियाणा में सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर सभी जिलों में सरकारी चिकित्सक आज हड़ताल पर हैं। पोस्टमार्टम सहित अन्य इमरजेंसी सेवाएं चालू हैं, वहीं ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान हैं। चिकित्सकों ने आमजन से भी इस आंदोलन में सहयोग मांगा है। इसे लेकर अस्पतालों में पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं और आमजन से हड़ताल में सरकारी चिकित्सकों का सहयोग देने की अपील की गई है।
चिकित्सकों ने बताया कि ओपीडी सेवाएं सीएचसी से लेकर पीएचसी तक बंद रहेगी। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक आपातकालीन सेवाएं जारी रखेंगे। सरकार की तरफ से उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी 14 जनवरी से हर स्वास्थ्य सेवाओं को चिकित्सक की तरफ से बंद कर दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।
चिकित्सकों की मांग है कि राज्य में स्पेशलिस्ट कैडर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (एसएमओ) की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए तथा पीजी पालिसी बंद की जाए। चिकित्सकों ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग ने एसएमओ की सीधी भर्ती की है। जिसका चिकित्सक विरोध करते हैं और सभी चिकित्सकों में सरकार खिलाफ रोष है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया को चिकित्सकों ने 2015 में विरोध किया था और सरकार ने भर्ती को रोकने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और चिकित्सकों की पदोन्नति भी रुकी हुई है।
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान के नेतृत्व में हड़ताल करते चिकित्सक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS