Hajj Yatra 2022 : हज यात्रियों के साथ सउदी अरब जाने के इच्छुक सरकारी कर्मचारी 18 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा राज्य हज कमेटी (Haryana Haj Committee) ने वर्ष 2022 पर जाने वाले हज यात्रियों के साथ खादीम-उल-हुज्जाज के तौर पर सउदी अरब जाने के इच्छुक सरकारी कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी तक आमंत्रित किए हैं ।
हरियाणा राज्य हज कमेटी के कमेटी के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भटटी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जो मुस्लिम पुरूष व महिला सरकारी कर्मचारी खादीम-उल-हुज्जाज के तौर पर जाना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन की हार्ड कॉपी हरियाणा राज्य हज कमेटी के कार्यालय में 25 फरवरी, 2022 तक भिजवानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदकों में से जिस कर्मचारी के विरुद्ध कोई विभागीय जांच लम्बित होगी, उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। इसलिए आवेदक अपने कार्यालय इन्चार्ज से जांच लम्बित न होने बारे प्रमाण पत्र की प्रति आवेदन पत्र के साथ भेजनी होगी और इसके अलावा सरकारी अस्पताल से मेडीकल प्रमाण पत्र की प्रति भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS