हरियाणा में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने दी बड़ी राहत, 150 यूनिट तक ये रहेंगी दरें

हरियाणा में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को सरकार ने दी बड़ी राहत, 150 यूनिट तक ये रहेंगी दरें
X
0 से 150 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को अब साढ़े चार रुपए की बजाय बजाय ढाई रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिजली बिल का भुगतान करना होगा।

हरियाणा में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं (Domestic electricity consumers) को सरकार ने बड़ी राहत है। अब राज्य के उपभोक्ताओं को अब दो रुपये सस्ती बिजली मिलेगी। बिजली निगम ने 150 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती देने का फैसला किया है।

बिजली निगम की तऱफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। सस्ती बिजली दरों का सर्वाधिक फायदा गांवों के घरेलू उपभोक्ताओं को होगा। जारी आदेशों के अनुसार 0 से लेकर 150 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को अब साढ़े चार रुपये की बजाय ढाई रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भुगतान करना होगा। वहीं 0-50 तक यूनिट खर्च करने वालों को 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।

इस हिसाब से देना होगा बिल

0 से 150 यूनिट तक ढाई रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा।

150 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च पर सामान्य बिल चार्ज लगेगा।

0 से 50 यूनिट तक दो रुपये प्रति यूनिट बिल आएगा।


Tags

Next Story