सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए करवा रही ऋण उपलब्ध, बैंक अधिकारी लोगों को कटवा रहे चक्कर

सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए करवा रही ऋण उपलब्ध, बैंक अधिकारी लोगों को कटवा रहे चक्कर
X
एससी श्रेणी के पशुपालकों को भेड़-बकरी पालन के लिए 15 मादा व एक नर पर 98 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। जिस पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। डेयरी चलाने के लिए दो से तीन दुधारू पशुओं के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है।

Mahendragarh-Narnaul News : ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रदेश सरकार पशुपालकों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। जिसके तहत पशुपालकों को बिना किसी सिक्योरिटी के व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण दिया जा रहा है।

इस संबंध में ढाणी बाठोठा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डा. विनेश यादव ने क्षेत्र के पशुपालकों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि एससी श्रेणी के पशुपालकों को भेड़-बकरी पालन के लिए 15 मादा व एक नर पर 98 हजार रुपये का ऋण दिया जा रहा है। जिस पर 90 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। डेयरी चलाने के लिए दो से तीन दुधारू पशुओं के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये तक ऋण दिया जा रहा है। जिस पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी। इसी श्रेणी में सूअर पालन पर 10 मादा व एक नर के लिए 99600 रुपये का ऋण दिया जा रहा है। जिस पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। सामान्य श्रेणी में सूअर की 10 मादा व एक नर तथा भेड़ बकरियों पर 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

ऋण लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

सरकार की ओर से पशुपालन को बढ़ावा देने व स्वरोजगार अपनाने के लिए जरूरमंद लोगों को ऋण दिया जा रहा है। जिसके लिए जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक खाता, पशुओं को रखने के लिए टीनशैड की फोटो, जिसमें ऋण धारक साथ खड़ा हो, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट यदि हो तो, बीपीएल राशन कार्ड यदि हो तो, आधार कार्ड की कॉपी व परिवार पहचान पत्र आदि दस्तावेज जरूरी है।

बैंक लोन देने में करता है भेदभाव

बता दें कि ऋण के लिए सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवाना होता है। इसके बाद ऑथर्टी से फार्म क्लियर होकर बैंक अधिकारी के पास जाता है। बैंक अधिकारी ऋण धारक का बैंक रिकॉर्ड चैक करके पशुपालन विभाग को करवाई के लिए भेजता है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है बैंक ने ऐसे लोगों को ऋण दिया है, जिनके पास पशु नहीं है। लोगों का आरोप है कि ऋण धारक बैंक से सांठगांठ करके ऋण लेते है। जिससे योग्य लोगों को ऋण नहीं मिल पाता है।

योग्य ऋण धारक ही करें अप्लाई

ढाणी बाठोठा पशु चिकित्सालय के चिकित्स डा. विनेश यादव ने बताया कि सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए लोगों को ऋण उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में अधिक से अधिक योग्य व्यक्ति इसका लाभ उठाए। आवश्यक दस्तावेज लेकर सीएससी के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता कत्थक नृत्यांगना सुरभि विदेशी धरती पर बढ़ाएंगी जिले का मान

Tags

Next Story