Fish farming : मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार दे रही अनुदान राशि

जिला मत्स्य अधिकारी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र ने कहा की विभाग द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवकों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण पंचायती तालाबों को पट्टे को लेकर मछली पालन का कार्य करने पर प्रथम वर्ष की पट्टा राशि खर्च विभागीय नियमानुसार 50 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से अथवा वास्तविक पट्टा राशि खर्च का 50 फीसदी में से जो भी कम हो अनुदान प्रदान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इसके पश्चात द्वितीय वर्ष तथा आगामी वर्षों की पट्टा राशि पर भी 25 फीसदी की दर से अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ-साथ अधिसूचित पानियों में मछली पकड़ने के अधिकारों की नीलामी पर भी नीलामी राशि का 50 फीसदी या अधिकतम 3 लाख रुपए अनुदान के रुप में प्रदान किया जाएगा। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के मत्स्य किसानों द्वारा जाल की खरीद पर 50 फीसदी या अधिकतम 10 हजार रुपए अनुदान प्रदान किया जाएगा।
विभाग द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण भी निशुल्क प्रदान करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को 1 हजार रुपये भत्ता तथा 100 रुपए एकमुश्त किराया भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु एवं अनुदान संबंधी अधिक जानकारी के लिए जिला मत्स्य अधिकारी कार्यालय (राजकीय मत्स्य बीज फार्म कैंप) ज्योतिसर या फिर मोबाइल नंबर 80597-82782, 81687-72172 व 83077-26426 पर संपर्क किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS