‎Pashu Kisan Credit Card पर गाय-भैंस खरीदने के लिए सरकार दे रही है बिना गारंटी के लोन, ऐसे करें आवेदन

‎Pashu Kisan Credit Card पर गाय-भैंस खरीदने के लिए सरकार दे रही है बिना गारंटी के लोन, ऐसे करें आवेदन
X
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थी को अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा। यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसमें अपनी जानकारी भरें।

हरिभूमि न्यूज. भूना

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड चलाई जा रही है। इसमें गाय-भैंस समेत अन्य पशुओं की खरीदारी पर सरकार की ओर से एक लाख 60 हजार तक का लोन बिना गारंटी मिलता है।

यह बात पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. कांशीराम नेराजकीय पशु चिकित्सालय भूना में किसान एवं पशुपालक जागरूकता शिविर में संबोधित करते हुए कही। कैंप में बैंक अधिकारियों ने योजना से संबंधित जानकारी देकर पशुपलकों एवं किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में डॉ. कांशीराम ने बताया कि प्रदेश सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को केंद्र सरकार की ओर से संचालित किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ही चलाया जा रहा है। इससे स्थानीय किसानों और पशु पालकों को ज्यादा लाभ होगा। इस अवसर पर डॉ. राजाराम कसवां, डॉ. सुमित व डॉ. संचित वर्मा भी मौजूद थे।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशु पालक पशुओं को सरकार की ओर से छूट मिलती है। इस योजना के तहत पशुपालक को एक भैंस के लिए सरकार 60249 रुपए का लोन देगी, वहीं भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपए, अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा। बैंकों की ओर से आमतौर पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर से लोन दिया जाता है, लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत केवल 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा। 3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है। स्कीम के तहत ऋण राशि अधिकतम 3 लाख रुपए तक होगी।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लाभार्थी को अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा। यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसमें अपनी जानकारी भरें। अब फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी करवाना पड़ेगा। इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी। आवेदक का हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। फॉर्म के सत्यापन के एक महीने के बाद बैंक की ओर से आपके नाम पर कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story