सरकार दे रही बायोगैस प्लांट लगवाने पर अनुदान, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

रेवाड़ी : कृषि एंव किसान कल्याण विभाग की ओर से जिले में बायोगैस के 15 प्लांटो पर अनुदान का प्रावधान किया गया है। उप कृषि निदेशक डॉ जसविन्द्र सैनी ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से नवीन एंव नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के बायो एनर्जी प्रोग्राम के तहत जिले में 15 बायोगैस प्लांटो पर योजना के तहत बायोगैस अनुदान की नई व्यवस्था लागू की गई है। इच्छुक किसान को प्लांट लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा तथा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्लांट लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए अब बायोगैस का प्रयोग बढ़ रहा है। बायोगैस से प्राप्त सलरी को किसान खाद के रूप मे प्रयोग कर रहे है। बायोगैस संयत्र स्वच्छता के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी सहायक है। बायोमास के उचित निष्पादन हेतू इसका प्रयोग करने के लिए बडे प्लांट भी लगाए जा रहे है। वहीं घरेलू उपयोग के लिए छोटे प्लांट भी लगाए जा रहे है। इन प्लांटो पर सरकार की तरफ से अनुदान भी दिया जा रहा है।
सहायक कृषि अभियन्ता इंजी दिनेश शर्मा बताया कि इस योजना के तहत लक्ष्य तय किए गए है। योजना के तहत एक घनमीटर क्षमता का प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति व जनजाति को 17000 रुपए व सामान्य वग को 9800 रुपए अनुदान, 2 से 4 घनमीटर क्षमता का प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति व जनजाति को 22000 रुपए तथा सामान्य वर्ग को 14350 रुपए और 6 घनमीटर का प्लांट लगाने पर एससी-एसटी को 29250 रुपए तथा सामान्य वर्ग को 22750 रुपए अनुदान का लाभ दिया जाएगा। यदि कोई किसान बायोगैस के साथ शौचालय भी जोड़ना चाहता है तो किसान को 1600 रुपए की अतिरिक्त राशी अनुदान के साथ दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS