75% Subsidy on Solar Pump : सौर ऊर्जा ट्यूबवेल पर सरकार दे रही 75 प्रतिशत तक अनुदान

हिसार : नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा जिले में किसानों को सौर ऊर्जा ट्यूबवेल पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। विभाग द्वारा जिले में 4 हजार से अधिक किसानों के खेतों में सोलर पम्प स्थापित किए जा चुके हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्रा पाटिल ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों से प्रत्येक वर्ष सोलर कनेक्शन लेने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों की आवश्यकताओं के अनुसार सोलर पंप के उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं, जिनमें 3 एचपी डीसी, 5 एचपी डीसी, 7.5 एचपी डीसी तथा 10 एचपी डीसी सरफेस (मोनोब्लॉक) शामिल हैं।
बता दें कि योजना के तहत राज्य में 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ सोलर पंप स्थापित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत भारत सरकार 30 प्रतिशत केंद्रीय वित्तीय सहायता और राज्य सरकार 45 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS