Government Job : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, देखें नोटिस

Government Job : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, देखें नोटिस
X
भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार एक जुलाई से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ( Kurukshetra University ) में एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने 35 पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 35 पदों की विज्ञप्ति में ( प्रोफेसर के 02 पद, विभिन्न विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 27 पद और निदेशक, शारीरिक शिक्षा और खेल के 01 पद, कार्यकारी अभियंता के 01 पद, 01 पद प्रिंसिपल, यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल और असिस्टेंट लाइब्रेरियन/कॉलेज लाइब्रेरियन के 03 पद) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापन सहित रिक्त शिक्षण पदों की विषयवार एवं श्रेणीवार संख्या, विस्तृत निर्देश, पात्रता योग्यता, वेतनमान और चयन के मापदंड व ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन पर एक जुलाई से उपलब्ध होगा।




Tags

Next Story