फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों को सरकार उपलब्ध करवा रही आसान लोन व तकनीकी सहायता, ऐसे उठाएं लाभ

फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योगों को सरकार उपलब्ध करवा रही आसान लोन व तकनीकी सहायता, ऐसे उठाएं लाभ
X
इस योजना का लाभ उठाने के लिए एमएसएमई केंद्र पर संपर्क किया जा सकता है। किसी भी प्रकार का फूड इंडस्ट्री सेट अप करने के लिए 35 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है।

नारनौल। छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई केंद्र सरकार लगातार योजनाओं के माध्यम से युवाओं को प्रेरित कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को गांव डिगरोता व अगिहार में फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्योग लगाने के संबंध में सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी एवं अन्य लाभ के बारे में जानकारी देने के बारे जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप का आयोजन नाबार्ड की ओर से नामित सतनाली एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रधान संजय कुमार व सीईओ अनीता सिंह के सहयोग से जिला एमएसएमई केंद्र के उपनिदेशक रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रायोजित प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज के तहत किसी भी प्रकार का फूड इंडस्ट्री सेट अप करने के लिए 35 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिला एमएसएमई केंद्र निजामपुर रोड स्थित नारनौल पर संपर्क किया जा सकता है। इस जागरूकता कैंप में उद्योग विस्तार अधिकारी राहुल यादव, लिपिक जयकुमार, जिला बागवानी केंद्र महेंद्रगढ़ से हरिकिशन, राहुल कुमार शाखा प्रबंधक पीएनबी बुचावास महेंद्रगढ़ आदि उपस्थित थे।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • प्रार्थी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो।
  • बैंक की कॉपी आईएफएससी कोड व अकाउंट नंबर सहित, पिछले छह महीने की बैंक स्टेटमेंट।
  • उद्योग लगाने के लिए जगह का वैलिड फू्रफ, जमीन की रजिस्ट्री, रेंट एग्रीमेंट, बिजली के बिल की कॉपी एक महीने से ज्यादा पुरानी नहीं, टेलीफोन बिल की कॉपी, पानी के बिल की कॉपी या रेंट एग्रीमेंट।
  • जो उद्योग लगाना चाहते हैं उस उद्योग से संबंधित मशीन का नाम और उसकी लगभग कीमत की जानकारी होनी चाहिए।
  • प्रार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

Tags

Next Story