Drinking Water Crisis : बजट से पहले इन तस्वीरों को भी ध्यान में रखे सरकार, सिर्फ एक समय मिल रहा पानी

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। अभी गर्मी आने में देरी है, लेकिन पानी की किल्ल्त से लोग जूझ रहे हैं। सर्दी में ये हाल है तो आने वाले दिनों में क्या होगा। ठेकेदार को करोड़ों रुपये की पेमेंट कर दी गई। बूस्टर अब तक शुरू नहीं हुए। 13 बूस्टर शुरू होने हैं, लेकिन एक भी नहीं हो पाया। नगर निगम ठेकेदार के पीछे-पीछे है। दो दिन पहले बैठक में भी बुलाया था। ठेकेदार ने बताया कि 10 दिनों में 11 बूस्टर शुरू कर दिए जाएंगे। ये बात तो ठेकेदार और नगर निगम की हुई, लेकिन असल परेशानी तो आम लोगों को हो रही है। जनस्वास्थ्य विभाग में सुनवाई नहीं हो रही। हालात ये हैं कि शहर में बहुत सी कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां एक समय पानी मिल रहा है। माता दरवाजा के पास किसी ने सबमर्सिबल लगा रखा है, खोखराकोट, डेहरी मोहल्ले से लोग यहां से पानी ढो रहे हैं। प्रदेश का बजट आने वाला है, बजट पेश करने से पहले इन तस्वीरों पर भी ध्यान दें। कैसे रोहतक के लोग पानी के लिए मुसीबत झेल रहे हैं।
लाढौत रोड पर दो दिन से पानी नही: लाढ़ौत रोड पर बसत बिहार कॉलोनी के हालात ठीक नहीं। यहां पानी तो दो वक्त सप्लाई होता है, लेकिन दो दिन से शाम को पानी नहीं आ रहा। विजय ने बताया कि सुबह भोर में पानी सप्लाई होता है, इसलिए अधिकतर लोग शाम को ही पानी भरते हैं। लेकिन दो दिन से पानी नहीं आ रहा।
माता दरवाजा बना सहारा
माता दरवाजे के पास बूस्टर के पीछे और एक और अन्य जगह सबमर्सिबल लगा रखा है। यहां जींद रोड, रैनकपुरा, शोरा कोठी और डेहरी मोहल्ले के लोग पानी भरने आते हैं। कोई साइकिल पर पानी ढोता है तो कोई बाइक पर यहां से पानी लेकर जाता है। रिक्शा में भी डब्बे लेकर आते हैं और अपने घरों में पानी पहुंचाते हैं।
समाधान क्यों नहीं हो रहा
यहां के रहने वाले विनोद, माला, अनिल आदि ने बताया कि सर्दियों में पानी की किल्ल्त क्यों हो रही है, समझ नहीं आ रहा। यहं एक समय पानी सप्लाई हो रहा है। अधिकारियों को पता है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। कोई तो हो जो यहां आकर देचो और समाधान करवाए।
बजट में विशेष रूप से हो
राजू, ममता, कविता आदि ने बताया कि प्रदेश का बजट भी आने वाला है। हम चाहते हैं कि बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री सभी शहरों की पानी सप्लाई व्यवस्था पर ध्यान दें। इसके लि विशेष रूप से कोई ना कोई प्रावधान करना चाहिए। पानी के बिना जीना मुश्किल है इसलिए पानी सप्लाई के लिए बजट में अलग से कदम उठाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS