खेदड़ प्रकरण : 12 नामजद समेत 40 पर हत्या प्रयास का केस दर्ज, 3 सदस्यीय कमेटी का गठन, मामले ने पकड़ा तूल

हिसार : गांव खेदड़ में पावर प्लांट की राखी उठाने को लेकर बीते दिन पुलिस तथा ग्रामीणों की झड़प में एक किसान की मौत तथा 3 पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के जख्मी होने की घटना के बाद दिनभर तनाव की स्थिति रही। ग्रामीणों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार महापंचायत की जिसमें हजारों लोग पहुंचे। आज दोपहर बाद किसान नेता राकेश टिकैत भी खेदड़ में धरनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले बीत दिन झड़प के दौरान मारे गए किसान धर्मपाल के शव का अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया।
पुलिस ने गांव खेदड़ निवासी धर्मपाल की हुई मौत और तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने के मामले में 12 नामजद किसानों और 40 अज्ञात किसानों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि जिन किसानों पर यह मामला दर्ज किया गया है। इन किसानों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। उन्होंने दावा किया ट्रैक्टर की चपेट में आने से ही गांव खेदड़ निवासी किसान धर्मपाल की मौत हुई। किसानों पर हत्या प्रयास का मामला दर्ज होने के बाद खेदड़ में तनाव और गहरा गया है। उधर, आज सुबह हिसार मंडल के आईजी राकेश कुमार आर्य हिसार के नागरिक अस्पताल पहंुचे और खेदड़ प्रकरण में जख्मी पुलिस कर्मचारियों का हाल चाल जाना।
खेदड़ प्रकरण पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित : दुष्यंत
खेदड़ में पावर प्लांट की राख को लेकर ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच हुई झड़प पर सरकार ने सीनियर आईपीसी अधिकारी मोहम्मद अकील के नेतृत्व में हिसार उपायुक्त तथा जींद एसपी की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला ने हांसी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कमेटी में शामिल तीनों अधिकारी आंदोलनरत किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे। मामले की जांच करेंगे कि आखिर उग्र आंदोलन की यह घटना हुई कैसे। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि शुक्रवार को गांव खेदड़ में थर्मल राखी गेट के समीप थर्मल राखी उठान गोशाला कमेटी को पुन: सौंपने समेत अनेक मांगों को पूरा करवाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन और ग्रामीण शुक्रवार दोपहर लगभग पौने 3 बजे आमने-सामने हो गए थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से पुलिस प्रशासन के लगाए बैरिकेट्स तोड़ दिए थे, इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अश्रु गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया तथा हवाई फायर किए। इस दौरान खेदड़ निवासी 56 वर्षीय धर्मपाल की मौत हो गई। फायरिंग तथा लाठीचार्ज के बीच भीड़ में अफरा तफरी मच गई। अफरा तफरी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी घायल हो गए और अनेक ग्रामीण घायल हो गए थे।
राजहठ व टकराव का नहीं, वार्ता करे सरकार : हुड्डा
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने खेदड़ में किसानों पर हुए लाठीचार्ज में एक किसान धर्मपाल सहारण की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में कई जगह किसान-मजदूर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है, भाजपा-जजपा सरकार राजहठ और टकराव का नहीं वार्तालाप और समाधान का रास्ता अपनाए। खेदड़ पावर प्लांट में पिछले 85 दिनों से ग्रामीण और किसान धरना दे रहे हैं। उन्होंने स्वयं भी धरने पर पहुंच किसानों की मांगों का समर्थन किया था, उनकी मांगें जायज हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा तथा नौकरी दे सरकार, साथ ही प्लांट से राख उठान की व्यवस्था पहले की तरह की जाए। उन्होंने कहा कि खेदड़ प्लांट की राख बेचकर मिला पैसा गोशाला में लगता है तो सरकार को क्या तकलीफ है। अगर निजी कंपनियों को राख का टेंडर किया गया तो गोशाला कमेटी की सारी मशीनें बेकार हो जाएंगी और गोशाला घाटे में चली जाएगी तथा हजारों गायों के पालन-पोषण का संकट पैदा हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS