Haryana के एक हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को स्मार्ट लर्निंग प्ले स्कूल में तब्दील करेगी सरकार

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने मनेठी एम्स के लिए स्वेच्छा से अपनी जमीन पोर्टल पर अपलोड करने वाले किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मनेठी (एम्स) के निर्माण में अब किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। जो थोड़ी-बहुत बाधाएं बची हैं, उनका जल्द समाधान निकाल लिया जाएगा, जिसके बाद एम्स निर्माण का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा।
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में खोले गए एक हजार आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) को स्मार्ट लर्निंग प्ले स्कूलों में तब्दील किया जाएगा। ताकि तीन से छह साल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने सोमवार को बावल में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वारा का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने आसरा का माजरा में गली निर्माण तथा नारायणपुर में आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से प्रदेश के गांव व शहरों में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे। जिनमें गांव व शहर का युवा अपनी योग्यता व हुनर के अनुसार काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि रिटेल आउटलेट मिनी सूपर मार्केट के रूप में काम करेंगे तथा इसमें कार्य करने वाले युवाओं को कम से कम दस हजार रुपए का मुनाफा होगा।
स्मार्ट लर्निंग प्ले स्कूलों में तब्दील होने वाले प्रदेश के एक हजार आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को एनिमेशन व ऑडियो विजवल के द्वारा शिक्षा दी जाएगी। जिसका उद्देश्य संज्ञानात्मक क्षमताओं को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है, ताकि उन्हें ऋण मिलने में कोई परेशानी न हो।
इस मौके पर एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, नपा के चेयरमैन अमर सिंह महलावत, पूर्व चेयरमैन राजकिशोर चतुवेर्दी, बार एसोसिएशन के प्रधान प्रीतम, कर्मबीर इत्यादि उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS