विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : अब एनडीए परीक्षा की फीस भी भरेगी हरियाणा सरकार, यहां करें आवेदन

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी : अब एनडीए परीक्षा की फीस भी भरेगी हरियाणा सरकार, यहां करें आवेदन
X
12वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थी नैशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) की परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग में 11 जनवरी 2022 सायं 6 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है।

कुरुक्षेत्र : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आईआईटी प्रवेश परीक्षा में हरियाणा के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिली सफलता के बाद अब राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को फौज में बतौर ऑफिसर जाने को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए नॉन मेडिकल संकाय में 12वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थी नैशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) की परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग में 11 जनवरी 2022 सायं 6 बजे तक अपना आवेदन कर सकते है।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा के लिए लडक़े और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते है। जिले के सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थी यदि आवेदन करते है तो आवेदन के लिए लगने वाली फीस भी हरियाणा सरकार विद्यालय प्रमुख के माध्यम से भरेगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की शर्तें व नियम संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती है। नेशनल डिफेंस अकादमी पूना के पास खडग़वासला में स्थित है, जहां पर 12वीं पास विद्यार्थियों को लिया जाता है। उनके चयन के लिए यूपीएससी राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा लेती है, जिसमें 12वीं नॉन मेडिकल में पढऩे वाले या पास कर चुके विद्यार्थी फॉर्म भर सकते है। चयनित होने के बाद इनका एनडीए खडग़वासला में 4 वर्ष का प्रशिक्षण कोर्स होता है, जिसके बाद ये विद्यार्थी फौज में कमिशंड ऑफिसर बनकर बाहर निकलते है। हरियाणा सरकार अब अपने राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को एनडीए में जाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

Tags

Next Story