खुशखबरी: इन कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को फ्री टेबलेट बांटेगी हरियाणा सरकार, नये सत्र से मिलेगा लाभ

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ( Education Minister Kanwarpal ) ने कहा कि नए शिक्षा सत्र ( new academic session ) में सरकारी स्कूलों ( government school ) में पढ़ने वाले 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नि:शुल्क टेबलेट ( free tablet ) वितरित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल यमुनानगर के गांव लेदी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली नई बिल्डिंग व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। हरियाणा की भाजपा सरकार ने सुपर 100 कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क कोचिंग देने वाले केंद्रों की संख्या 2 से बढ़ाकर 4 कर दी है ताकि यहां पर और ज्यादा बच्चे निशुल्क कोचिंग ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं और हम अपने देश का भविष्य सुनहरा व सुरक्षित बनाएंगे और इसके लिए विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS