नई उप तहसील, तहसील, उपमंडल और जिला के गठन कमेटी बनाएगी सरकार

नई उप तहसील, तहसील, उपमंडल और जिला के गठन कमेटी बनाएगी सरकार
X
डिप्टी सीएम ने बताया कि फिलहाल तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है जो कि नई उप तहसील ,तहसील , उपमंडल आदि के गठन और गांव को शामिल करने के लिए निर्णय लेती है , यह कमेटी अपना निर्णय उपायुक्त की सिफारिश पर आगे की कार्रवाई करती है।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक लक्षमण सिंह यादव द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि हरियाणा सरकार वित्तायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाएगी जो नई उप तहसील, तहसील,उपमंडल और जिला के गठन के लिए नियम आदि तय करेगी।

डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि फिलहाल तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है जो कि नई उप तहसील ,तहसील , उपमंडल आदि के गठन और गांव को शामिल करने के लिए निर्णय लेती है , यह कमेटी अपना निर्णय उपायुक्त की सिफारिश पर आगे की कार्रवाई करती है। उन्होंने बताया कि सरकार के पास वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार ही फिलहाल जनसंख्या का आंकड़ा है। उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार के पास पीपीपी का विश्वसनीय डाटा बन रहा है। उसी के आधार पर उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी अपना अगला निर्णय लेकर मंत्रियों की कमेटी को रिपोर्ट भेजेगी , यह कमेटी जनसंख्या , गॉंव आदि के आधार पर अपनी रिपोर्ट बनाकर पेश करेगी। तत्पश्चात ही नई उप तहसील ,तहसील , उपमंडल और जिला के गठन की कार्रवाई की जाएगी। अगर डहीना भी कमेटी की रिपोर्ट पर खरा उतरेगा तो उपमंडल बनाने पर विचार किया जा सकता है।

वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक सीता राम यादव द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि महेंद्रगढ़ जिला के कनीना में भविष्य में यातायात बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए अगर बाईपास बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट सही आती है तो जमीन ई -भूमि पर अपलोड करने के लिए आमंत्रित की जाएगी , इसके बाद सारी कार्रवाई पूरी होने के बाद बाईपास बनाया जा सकता है। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि हरियाणा सरकार ने बजट में 14 नए बाईपास बनाने के स्वीकृति दी है, वाजिब पाए जाने पर डहीना बाईपास भी बनाया जा सकता है।

Tags

Next Story