Farmers को अच्छी किस्म के जैविक-उर्वरक उपलब्ध करवाएगी सरकार

Farmers को अच्छी किस्म के जैविक-उर्वरक उपलब्ध करवाएगी सरकार
X
हरियाणा के सहकारिता मंत्री (Cooperative Minister) डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकर ने हैफेड के बिक्री केन्द्रों, सहकारी विपणन समितियों और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) के माध्यम से किसानों को अच्छी गुणवत्ता (Quality) के जैव-उर्वरकों को उपलब्ध करवाने को निर्णय लिया है।

हरियाणा। हरियाणा के सहकारिता मंत्री (Cooperative Minister) डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकर ने हैफेड के बिक्री केन्द्रों, सहकारी विपणन समितियों और प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (पैक्स) के माध्यम से किसानों को अच्छी गुणवत्ता के जैव-उर्वरकों को उपलब्ध करवाने को निर्णय लिया है।

रविवार को जारी एक वक्तव्य में उन्होंने बताया कि हरियाणा में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में कृषि उत्पादन व जैव-उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए और मृदा स्वास्थ्य में सुधार हेतू हैफेड ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के साथ हैफेड के बिक्री केन्द्रों, सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के माध्यम से किसानों को अच्छी गुणवत्ता के जैव-उर्वरकों (Bio-fertilizers) को उपलब्ध करवाने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि यह जैव-उर्वरक हैफेड, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय और हैबिटेट जीनोम इम्प्रूवमेंट प्राइमरी प्रोड्यूसर कंपनी के बीच त्रिपक्षीय समझौता के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि खेप के आधार पर व्यवस्था के माध्यम से हैफेड द्वारा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के जैव उर्वरक उत्पादन एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, हिसार में जैव-उर्वरक केंद्रों जैसे अजोतोबैक्टोर, राइजोबियम और पीएसबी (फास्फोरस सॉल्युबिलीजिंग बैक्टीरिया) आदि का अच्छी गुणवत्ता वाला जैव उर्वरक विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के गुणवत्ता पर्यवेक्षण के तहत बेचा जाएगा।

डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि किसानों द्वारा जैव-उर्वरकों के उपयोग से अच्छी व स्वस्थ फसल विकास के लिए बेहतर अंकुरण होगा, जिसके परिणामस्वरूप यूरिया जैसे 20 से 25 प्रतिशत रासायनिक उर्वरकों की बचत होगी।


Tags

Next Story