राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने GJU में छात्रावास की अंतरराष्‍ट्रीय विंग का उद्घाटन किया

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने GJU में छात्रावास की अंतरराष्‍ट्रीय विंग का उद्घाटन किया
X
गुरु जम्भेश्वर महाराज के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश की अध्यात्मिक तथा पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने में गुरु जम्भेश्वर जी महाराज ने अहम भूमिका निभाई हुई है।

Hisar News : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज की शिक्षाएं युगों-युगों तक मानवता का मार्गदर्शन करती रहेगी। गुरु जम्भेश्वर महाराज एक महान संत एवं पर्यावरणविद् थे। गुरु जम्भेश्वर महाराज के नाम पर स्थापित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (Guru Jambheshwar University of Science and Technology) गुरु जी की शिक्षाओं व सिद्धांतों को स्थापित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है।

हरियाणा के राज्यपाल व कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को विश्वविद्यालय में लड़कों के छात्रावास नम्बर-04 की अंतरराष्‍ट्रीय विंग का उद्घाटन तथा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के विस्तारीकरण का शिलान्यास करते हुए यह बात कही। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई भी उपस्थित रहे। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के गुरु जम्भेश्वर महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान का दौरा भी किया। उन्होंने संस्थान परिसर में स्थापित गुरु जम्भेश्वर महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

गुरु जम्भेश्वर महाराज के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश की अध्यात्मिक तथा पर्यावरणीय चेतना को जागृत करने में गुरु जम्भेश्वर जी महाराज ने अहम भूमिका निभाई हुई है। उनके अनुयायी आज भी वृक्षों व जीव जन्तुओं से बहुत अधिक प्रेम करते हैं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने राज्यपाल महोदय को गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के 29 सिद्धांतों व उनके जीवन तथा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने राज्यपाल को छात्रावास से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने लड़कों के छात्रावास नम्बर-04 की अंतरराष्‍ट्रीय विंग का उद्घाटन तथा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के विस्तारीकरण का शिलान्यास के बाद छात्रावास परिसर में रुद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया।

9 करोड़ पचास लाख की लागत से बनी यह विंग

लड़कों के छात्रावास नम्बर-04 की अंतरराष्‍ट्रीय विंग के निर्माण पर कुल 9 करोड़ पचास लाख की लागत आई है। 5614 वर्ग मीटर में बनी इस पांच मंजिला इमारत में 24 कमरे टू-सीटर है। 40 कमरे थ्री-सीटर तथा 16 कमरे फोर-सीटर है। लिफ्ट प्रावधान वाली इस अंतरराष्‍ट्रीय विंग में बने टू-सीटर कमरों के साथ टायलेट तथा पैंटरी भी अटैच है। ये कमरें अंतरराष्‍ट्रीय विद्यार्थियों के लिए निर्धारित है। विद्यार्थियों की अंतरराष्‍ट्रीय स्तर की सुविधाओं के आधार पर बनी यह इमारत पर्यावरण तथा सुरक्षा के मापदंडों के आधार पर डिजाइन की गई है। यह इमारत भूकंप-रोधी भी है। हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) के विस्तारीकरण पर 6 करोड़ 9 लाख 41 हजार रुपये की अनुमानित लागत आएगी। 2632 वर्ग मीटर में बनने वाले इस इमारत में 50 विद्यार्थियों की क्षमता के 12 कक्षा कक्ष, 70 विद्यार्थियों की क्षमता में 6 लेक्चर हॉल तथा 02 एएचयू रूम बनाए जाएंगे। भूकंपरोधी इस बिल्डिंग में लिफ्ट का प्रावधान भी किया गया है।

Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, बहनें शुभ मुहूर्त में ही बांधे राखी

Tags

Next Story