चुनाव लड़ने को लेकर राज्यपाल मलिक ने कही ये बात, केंद्र सरकार सहित PM पर लगाए आरोप

चुनाव लड़ने को लेकर राज्यपाल मलिक ने कही ये बात, केंद्र सरकार सहित PM पर लगाए आरोप
X
मलिक ने कहा कि उनका राज्यपाल का कार्यकाल दो तीन महीने का रह गया है। उनको सच बोलना है। वे किसानों के हक में लड़ाई लड़ते रहेंगे।

पानीपत। पानीपत के गांव पाथरी-सींक गांव में स्थित तिरखु तीर्थ परिसर में रविवार को मलिक खाप के सींक, पाथरी, ऐचरा कलां, राम नगर व कुरड के लोगों व संयुक्त किसान संघर्ष समिति द्वारा मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का अभिनंदन समारोह किया गया। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन व सरकार की अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि आज देश का पेट भरने वाला अन्नदाता व जवान में कोई खुश नहीं है। केंद्र की सरकार ने पहले किसानों को बर्बाद किया अब जवानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। वहीं जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बनेगा तब तक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी।

अग्निपथ पर उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के वीरों ने भी चार साल के लिए जवानों को भर्ती करना गलत है और यह योजना देश के लिए घातक साबित होगी। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कानून बनाने के लिए सर छोटू राम ने लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमएसपी लागू नहीं करना चाहते। वे जब जम्मू कश्मीर में राज्यपाल थे तो वहां 370 धारा हटवाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया। जब उन्होंने वहां पर जागृति लाने का काम किया वहां पर मुख्यमंत्री महबूबा, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला अन्य लोगों ने उसका विरोध किया लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत से 370 धारा हटाने का काम किया।

मलिक ने कहा कि उनका राज्यपाल का कार्यकाल दो तीन महीने का रह गया है। उनको सच बोलना है। वे किसानों के हक में लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल कार्यकाल खत्म होने पर वे कोई राजनीतिक चुनाव नहीं लड़ेंगे। किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना पूरी तरह गलत है।

Tags

Next Story