GPAT Result : जीपैट में रोहतक पीजीआई के छात्रों का एक बार फिर देश में पहला रैंक

Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS Rohtak) के कॉलेज ऑफ फामेर्सी (स्वामी दयानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल्स साइंसेंज) के 60 में 40 विद्यार्थियों ने जीपैट परीक्षा पास करके देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही फार्मेसी कॉलेज लगातार दूसरी बार पूरे देश में जीपैट की परीक्षा में सबसे ज्यादा प्रतिशता प्राप्त करने वाला संस्थान बन गया है। इस उपलब्धि पर मुख्यअतिथि कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल ने छात्रों को सम्मानित किया।
कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल ने बताया कि इतनी अधिक संख्या में परीक्षा पास करके विश्वविद्यालय का नाम देश में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का हमेशा प्रयास रहता है कि वह अपने छात्रों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने जीपैट की परीक्षा में अपना रुतबा कायम रखा है। ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. जगत सिंह ने कहा कि हमेशा गुरु का सम्मान करना चाहिए और हमें अपने जूनियर को भी अच्छे से गाइड करना चाहिए। छाती एवं क्षय रोग विभाग से डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि फार्मेसी कॉलेज का स्टाफ अपने विद्यार्थियों के लिए समर्पित है। हमें कोशिश करनी चाहिए कि उनसे प्रेरणा लेते हुए जीवन में और अधिक उचाईयों तक जाएं।
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
प्राचार्य डॉ. गजेंद्र सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि का श्रेय कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब को दिया। डॉ. गजेंद्र ने बताया कि जी पैट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह परीक्षा एम फार्मेसी में दाखिला लेने के लिए होती है, जोकि एनटीए द्वारा करवाई जाती है। इस परीक्षा को पास करने पर विद्यार्थियों को 12400 रुपये एआईसीटीई की तरफ से दिया जाता है। पूरे देश के सैकडों फार्मेसी कालेजों में से हमारा कॉलेज प्रथम स्थान पर रहा है। उन्हाेंने बताया कि इस समारोह का आयोजन कॉलेज की एलुमनाई एसो. ने किया।
नैक के दूसरे चक्र की तारीख निर्धारित
नैक के कोर्डिनेटर डॉ. गजेंद्र ने बताया कि कुलपति के दिशा निर्देशन में नैक के दूसरे चक्र की तिथियां निर्धारित हो गई हैं। कार्यक्रम के दौरान चीफ फार्मासिस्ट इंदु व सुरेंद्र जाखड को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल ने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ. वरूण अरोड़ा, चीफ फार्मासिस्ट इंदु, डॉ. परमिंद्र वर्मा, नवीन खत्री, मनीष ढल, ज्योति, देवेंद्र, फार्मासिस्ट सुरेंद्र जाखड़ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस : मनोहर लाल की शहादत के बाद कमजोर नहीं हुए ढाणी डूल्ट के युवा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS