RTA की गाड़ी में GPS सिस्टम लगाने के मामले में SIT ने दो आरोपी और पकड़े, हुए बड़े खुलासे

RTA की गाड़ी में GPS सिस्टम लगाने के मामले में SIT ने दो आरोपी और पकड़े, हुए बड़े खुलासे
X
आरटीए की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो आरोपितों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है जबकि दो को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

आरटीए गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के मामले में एसआईटी ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने दोनों को एक दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। मुख्य आरोपित डीसी रेट के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा जीपीएस सिस्टम खरीदने वाले व्यक्ति की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें भी अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

15 हजार सेलरी पर रखा था आरोपी, चलता था गाड़ी के साथ

आरटीए की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के लिए सिस्टम को खरीदने वाले राजनगर निवासी जगमहेंद्र उर्फ गमंडा ने लाल बहादुर शास्त्री नगर कैथल निवासी सुखविंद्र उर्फ बिंद्र को 15 हजार रुपये सेलरी पर रखा था। आरटीए कार्यालय में डीसी रेट पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अमन के साथ मिल कर सुखविंद्र उर्फ बिंद्र ने जीपीएस फिट किया था। बिंद्र अक्सर आरटीए की गाड़ी के साथ रहता था। जीपीएस में दिक्कत होने पर वह उसे ठीक करता था। एसआईटी ने दूसरे आरोपित कैथल निवासी शैलेंद्र को गिरफ्तार किया है। शैलेंद्र ने ही बिंद्र को गुरविंद्र उर्फ गमंडा के पास भेजा था। शैलेंद्र जीपीएस से मिली लोकेशन को शेयर करता था और उसने अपना व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया हुआ था। जिसमें गाड़ी मालिकों को जोड़ा गया था। पुलिस शैलेंद्र तथा बिंद्र को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि आरटीए की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करने के मामले में चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो आरोपितों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है जबकि दो को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से उनके मोबाइल फोन को बरामद किया जाएगा और व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

Tags

Next Story