विदेश भेजने के नाम पर हड़पे 50 लाख : बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर बेटे से कहलवाया कि वह यूएसए पहुंच गया

- पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ साजिशन ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू
- पैसे लेने के बाद युवक को एयरपोर्ट के बाहर छोड़ भागे आरोपी
हरिभूमि न्यूज अंबाला । पंजाब के एजेंटों ने यूएसए भेजने के नाम पर 50 लाख रुपए ठग लिए। आरोपियों ने युवक को एक बल्डिगिं में बंधक बनाया और गन पॉइंट पर परिजनों से फोन पर बातचीत कराकर यूएसए जाने के लिए झूठ कहलवाया। बाद में आरोपी युवक को एयरपोर्ट पर छोड़ फरार हो गए। युवक ने फोन करके परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजनों की शिकायत पर शहर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चरखी मोहल्ला के रहने वाले कुलवंत सिंह ने बताया कि उसका बेटा दलजीत सिंह भी विदेश जाने का इच्छुक था। अप्रैल 2022 में सोशल मीडिया से पंजाब के जिला मोगा के मनप्रीत सिंह से संपर्क हुआ। मनजीत सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता था कि वह अमृतसर के गांव सारंगदेव के गुरबीर सिंह, गांव कोट खेड़ा के वक्रिम जीत सिंह, जिला जालंधर के गांव गाजिरपुर सलोचन के अमनप्रीत और संदीप कुमार के साथ मिलकर विदेश भेजने का काम करता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह आरोपियों की बातों में फंस गया और अपने बेटे दलजीत सिंह को पासपोर्ट लेकर अंबाला के गांव मौजगढ़ के गुरचरण सिंह के पास भेज दिया। आरोपियों के कहने के बाद उसके बेटे ने यूएसए जाने का मन बना लिया। आरोपियों ने उसके बेटे को यूएसए भेजने के लिए 50 लाख रुपए मांगे।इनमें से 8 लाख रुपए पहले देने की बात कही।
आरोपियों ने कहा था कि दलजीत सिंह को यूएसए भेजने के लिए एक माह का समय लगेगा। परिवादी ने बताया कि आरोपियों की बातों में फंसकर 3 लाख रुपए मनप्रीत के खाते में ट्रांसफर किए और 5 लाख रुपए नकद दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि मई 2022 में आरोपियों ने उसे कहा कि दलजीत सिंह की यूएसए की फ्लाइट अजरबेजान से होगी। पहले दलजीत सिंह को अजरबेजान जाना होगा। उसके बाद यूएस की फ्लाइट करा देंगे। उसने सारी रकम रश्तिेदारों से उधार लेकर दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 सितंबर 2022 को आरोपी मनजीत सिंह ने फोन करके कहा कि दलजीत सिंह की यूएस की टिकट हो गई है। 11 सितंबर को दल्लिी बुलाया। दल्लिी एयरपोर्ट पर उसके बेटे को बोला कि तुम्हारी टिकट कंफर्म नहीं हुई है। यहां से आरोपी उसके बेटे को एक बड़ी बल्डिगिं में ले गए और वहां बंधक बनाया।
आरोपियों ने गन दिखाकर उसके बेटे से अगले दिन फोन कराया और झूठ बुलवाया कि वह यूएस जा रहा है। आरोपियों ने फर्जी बोर्डिंग कार्ड और टिकट भी भेजी। उन्हें कहा कि उसका बेटा ब्राजील पहुंचने वाला है। आरोपी गुरबीर सिंह ने कॉल करके दलजीत सिंह व अन्य लड़कों को धमकाया कि अब तुम परिजनों को बोलो कि वे ब्राजील पहुंच गए हैं। यहां 5-6 घंटे की स्टे है, उसके बाद मेक्सिको पहुंच जाएंगे। आरोपी बार-बार पेमेंट जमा कराने का दबाव बना रहे थे। उसने आरोपियों को कहा था कि वह उसके बेटे के यूएस पहुंचने के बाद सारी पेमेंट देगा। जब उन्होंने एजेंट के माध्यम से अपने बेटे से बात की तो गन प्वाइंट पर उसके बेटे ने बताया कि वह मेक्सिको पहुंच गया है, इनको पेमेंट दे दो। उसके बाद आरोपियों ने कहा कि आपका बेटा मेक्सिको से यूएस रवाना हो गया है। अब यूएस पहुंचकर ही बात होगी।
उसने बताया कि आरोपियों ने दोबारा उनकी उसके बेटे से बात नहीं कराई और उसके बेटे को उसी बल्डिगिं में बंद करके रखा।25 सितंबर 2022 को आरोपी उसके बेटे समेत अन्य बच्चों को कोलकाता लोकल एयरपोर्ट पर छोड़ गए। यहां किसी व्यक्ति से फोन करके आपबीती सुनाई। उसके बाद आरोपी पुलिस कार्रवाई न कराने की बात कह पैसे लौटाने की बात कहने लगे, लेकिन अब पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। आरोपियों ने न जाने कितने बच्चों के 50-50 लाख रुपए हड़पे हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS