हरियाणा में कल बंद रहेंगी अनाज मंडी, फसलों की खरीद ई-ऑक्शन से करने के विरोध में आढ़ती

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
हरियाणा सरकार के इस सीजन से गैर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वाली फसलों की खरीद अब ई-ऑक्शन से करने को लेकर व्यापारियों में खासा विरोध है। इसी को लेकर हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान पर 19 सितम्बर से अनाज मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। व्यापार मंडल अनाजमंडी के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि सरकार द्वारा अभी तक अनाजमंडी व्यापारियों की मांगे ना मानने से प्रदेश भर के व्यापारियों में भारी रोष है।
व्यापारियों की मांगों को नजरअंदाज करने वाली सरकार के विरोध में 19 सितम्बर से हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के आह्वान पर आढ़तियों द्वारा अनिश्चित हड़ताल शुरू की जाएगी। इस दिन मण्डी में किसी भी फसल की बोली नहीं होगी। सभी व्यापारी मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना देंगे। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन कर हड़ताल का आगाज किया जाएगा। जब तक सरकार की उनकी मांगे पूरी नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी।
क्यों सरकार से खफा है अनाज मण्डी के व्यापारी
प्रदेश सरकार ने गैर एमएसपी वाली फसलों जैसे धान की विभिन्न वैरायटियों को बेचने के लिए इसका गेट पास ई-नेम पोर्टल से काटा जाएगा। अगर कोई व्यापारी ई-ऑक्शन के बिना मण्डियों में फसल की खरीद करता है तो इसे अवैध माना जाएगा और व्यापारी पर जुर्माना किया जाएगा। हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड के प्रमुख प्रशासक ने मार्केट कमेटी व जिले के सभी डीएमईओ को पत्र लिखकर कहा था कि जो फसलें एमएसपी से बाहर हैं, उनकी खरीद अब केवल ई-नेम पोर्टल के माध्यम से होगी।
प्रदेश में इससे पहले एमएसपी से बाहर वाली फसलों की खरीद मैनुअली तरीके से होती थी और इसी प्रकार गेट पास काट जाते थे। सरकार केवल एमएसपी पर पीआर किस्म के धान की ही खरीद करती है जबकि 1121, 1509, बासमती, मुच्छल आदि की खरीद निजी व्यापारियों द्वारा की जाती है। अब सरकार का यह कहना है कि खरीददार व्यापारी ई-नेम के माध्यम से किसानों को उनके खाते में फसल की पैमेंट डाले, उसके बाद मण्डी से फसल का उठान होगा। अनाज मण्डी के व्यापारी इसके विरोध में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS