पराली जलाने से राेकने में नाकाम ग्राम सचिव और पटवारी चार्जशीट, 4 नंबरदारों को किया सस्पेंड

पराली जलाने से राेकने में नाकाम ग्राम सचिव और पटवारी चार्जशीट, 4 नंबरदारों को किया सस्पेंड
X
उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि फतेहाबाद जिले में अब तक 270 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें कृषि विभाग के 45, राजस्व विभाग के 47 पटवारी, 44 ग्राम सचिव और 134 नंबरदार हैं।

फतेहाबाद। पराली प्रबंधन में लोगों को जागरूक न कर पाने और फसली अवशेषों में आगजनी की घटनाओं को रोकने में असफल होने पर सोमवार को फतेहाबाद के भूना गांव के एक ग्राम सचिव व एक पटवारी को चार्जशीट तथा चार नंबरदारों को सस्पेंड किया है। एक कृषि सुपरवाइजर को बर्खास्त करने बारे नोटिस जारी किया है। फतेहाबाद जिला प्रशासन आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। किसानों को पराली प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं अवशेष जलाने वाले किसानों के चालान भी किए जा रहे हैं। फतेहाबाद, कुलां, हिजरावां खुर्द, सरदारेवाला में पांच से ज्यादा एक्टिव फायर लोकेशन मिलने पर 20 लोगों को नोटिस जारी किए गए है, जिनमें पांच पटवारी, चार ग्राम सचिव, सात नंबरदार व चार कृषि विभाग के सुपरवाइजर शामिल हैं।

उपायुक्त जगदीश शर्मा ने बताया कि फतेहाबाद जिले में अब तक 270 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनमें कृषि विभाग के 45, राजस्व विभाग के 47 पटवारी, 44 ग्राम सचिव और 134 नंबरदार हैं। उन्होंने बताया कि 6 नंबरदारों को सस्पेंड किया गया है। दो पटवारी और दो ग्राम सचिव को अंडर रूल 8 के तहत चार्जशीट किया जा चुका है। दो कृषि विभाग के सुपरवाइजर को बर्खास्त करने बारे नोटिस किया गया है और दो शस्त्रधारकों के लाइसेंस रद्द करने के नोटिस भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि 677 एक्टिव फायर लोकेशन प्राप्त हुई है। विभाग द्वारा 276 चालान करके 6 लाख 97 हजार 500 रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई है। उपायुक्त ने लोगों से कहा है कि वे पराली का प्रबंधन करें, इसके लिए सरकार उन्हें इन सीटू और एक्स सीटू प्रबंधन के लिए एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवा रही है, जिसके लिए किसान को विभाग के पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा।

Tags

Next Story