फतेहाबाद के इतिहास में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य आगाज, प्रदेशभर से जुटे जूनियर बॉक्सर

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
हरियाणा खेल एवं युवा मामले के राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने के लिए प्रदेश के इतिहास में पहली बार 540 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इस बजट से प्रदेश में खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
खेल मंत्री वीरवार को स्थानीय अनाज मंडी में हरियाणा बॉक्सिंग संघ जिला फतेहाबाद यूनिट द्वारा आयोजित प्रथम हरियाणा स्टेट सब जूनियर ब्वॉयज व गर्ल्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की शपथ भी दिलवाई। खेल मंत्री संदीप सिंह ने विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर खेलमंत्री ने फतेहाबाद के भोड़ियाखेड़ा खेल स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग बनाने की भी घोषणा की। इस मौके पर हरियाणा बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान मेजर सत्यपाल सिंधु, अर्जुन अवार्डी जयभगवान व बॉक्सिंग संघ के कार्यकारी सचिव रविन्द्र पन्नू ने खेल मंत्री का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सभी जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि खेल-खिलाड़ियों के लिए 540 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। खेलों में दुनिया भर में डंका बजाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में कई अहम घोषणाएं की गई हैं। खिलाड़ियों को तराशने के लिए प्रदेश में 10 डे बोर्डिंग और 8 आवासीय अकादमी खोली जाएंगी। इसके अलावा, पंचकूला की तर्ज पर करनाल, हिसार, रोहतक और गुरुग्राम में वैज्ञानिक प्रशिक्षण एवं पुर्नवास केंद्र स्थापित करने की योजना है। यहां पर सरकारी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के खुराक भत्ते में भी बढ़ोतरी की गई है। खिलाड़ियों को खुराक भत्ते के रूप में 400 रुपये दिए जाएंगे, जो पहले 125 रुपये थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कोई जात-पात नहीं होती बल्कि खिलाड़ी केवल खिलाड़ी होते हैं। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि सच्ची लगन व कड़ी मेहनत से अभ्यास करते हुए आगामी समय में होने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय व ओलंपिक में मेडल प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। इस बार भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों में प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है।
बॉक्सिंग के दांव-पेंच देखने को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
फतेहाबाद के इतिहास में पहली बार लोग बॉक्सिंग के दांव-पेंच देखने के लिए सब्जी मण्डी में भारी संख्या में जुटे। मौका था हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित प्रथम हरियाणा स्टेट सब जूनियर ब्वॉयज व गर्ल्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का। प्रदेश के खेल मंत्री संदीप और हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष सत्यपाल संधू ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 5 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 208 लड़कियां व 292 लड़के अपने दम-खम का प्रदर्शन करेंगे। वीरवार को चैम्पियनशिप का शुभारंभ कैथल के खिलाड़ी सुमित व सोनीपत के अंशुल के बीच मुकाबले से हुआ। इस रोचक मुकाबले में अंशुल ने पहले राऊंड में जीत हासिल की। चैम्पियनशिप में मुकाबलों को लेकर सब्जी मण्डी के शैड में दो बॉक्सिंग रिंग बनाए गए हैं। एक रिंग में 5 बॉक्सिंग रेफरी बाहर व जबकि एक रेफरी रिंग में मुकाबलों को सम्पन्न करवा रहा था। रिंग के आॅफिशियल कमीशन के चेयरमैन गुलशन पंचाल की देखरेख में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देर शाम तक 46 मैच सम्पन्न हुए। चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ ओलम्पियन, पद्मश्री व अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह करेंगे।
लड़कों के वर्ग में सोनीपत के अंशुल ने कैथल के सुमित को दी मात
बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन 33 से 35 किलो भार वर्ग लड़कों के गु्रप में सोनीपत के अंशुल ने कैथल के सुमित को मात दी तो फरीदाबाद के अमन ने महेन्द्रगढ़ के यश को हराया। भिवानी के अमन ने अम्बाला के लक्की को, सिरसा के हर्ष कालिया ने यमुनानगर के जशनप्रीत सिंह को, जींद के प्रवीन ने फरीदाबाद के धीरज को, रोहतक के प्रिंस ने फरीदाबाद बी के मयंक को, भिवानी के दीपक ने करनाल के कार्तिक को तथा झज्जर के जश्न ने पंचकूला के प्रयांशु को शिकस्त दी। 35 से 37 किलो भार वर्ग में हिसार के अश्वनी ने पलवल के मोहित को, रोहतक के आयुष ने फतेहाबाद के प्रीत को, पानीपत के वंश ने फरीदाबाद के रोहित को तथा दादरी के लक्ष्य ने सोनीपत के आशु को मात दी।
लड़कियों में अम्बाला की जोया ने रेवाड़ी की रिया को हरार
लड़कियों के वर्ग में 32 से 34 किलो भार वर्ग में अम्बाला की जोया ने रेवाड़ी की रिया को, करनाल की अश्वीन कौर ने रोहतक की प्रिया को, यमुनानगर की दीपिका ने गुरूग्राम की रिया को मात दी। इसके अलावा जींद की संध्या ने फतेहाबाद की इशिका को, सोनीपत की लक्की ने मेवात की शीतल को, भिवानी की माही ने सिरसा की प्रियंका को, पानीपत की कृतिका ने कैथल की सावी को हराया। 34 से 36 किलो भार वर्ग में गुरूग्राम की भवानी ने झज्जर की राधिका को, फतेहाबाद की अंशिका ने अम्बाला की सिमरन को, कुरूक्षेत्र की अंशुल ने सोनीपत की राखी को तथा भिवानी की मेहा ने फरीदाबाद की भतेरी को शिकस्त दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS