सीएम के पोस्टरों पर कालिख पोती, कई युवकों के खिलाफ केस दर्ज

सीएम के पोस्टरों पर कालिख पोती, कई युवकों के खिलाफ केस दर्ज
X
एसपीओ निर्मल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। यह पोस्टर अग्रवाल सभा अंबाला शहर की ओर से यहां लगाया गया था जिस पर हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की वजह से सीएम का आभार जताया गया था

हरिभूमि न्यूज.अंबाला

अंबाला शहर के अग्रसेन चौक पर अग्रवाल सभा द्वारा लगाए गए पोस्टरों को फाड़ने व सीएम मनोहर लाल की फोटो पर कालिख पोतने वाले कुछ युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपीओ निर्मल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

निर्मल ने बताया कि गश्त के दौरान अग्रसेन चौक किसानों की सपोर्ट करने वाले कुछ युवक अग्रसेन चौक पर जमा हुए थे। इनके हाथों में किसानी आंदोलन के झंडे भी थे। नर्मिल का आरोप है कि इन युवकों ने यहां लगे सीएम मनोहर लाल की तस्वीर पर कालिख पोत दी थी साथ ही पोस्टरों को फाड़ दिया।

यह पोस्टर अग्रवाल सभा अंबाला शहर की ओर से यहां लगाया गया था जिस पर हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की वजह से सीएम का आभार जताया गया था। एक युवक ने काले रंग का स्प्रे मुख्यमंत्री के पोस्टर के ऊपर कर दिया। युवकों पर एसपीओ ने गाली गलौज व नारेबाजी , धमकियां देने के साथ ही जान से मारने की भी बात कही। अब पुलिस ने बलाना के हैप्पी व बंटी समेत कई युवकों को मामले में आरोपी बनाया है।

Tags

Next Story