दादा पर सवार हुआ जायदाद का भूत : पोती और पुत्रवधु पर कस्सी से किया हमला, भाई को भी नहीं बख्शा

दादा पर सवार हुआ जायदाद का भूत : पोती और पुत्रवधु पर कस्सी से किया हमला, भाई को भी नहीं बख्शा
X
तीनों ने किसी तरह पड़ोस के घर में जाकर जान बचाई। उन्हें घायलावस्था में शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

हरियाणा के रेवाड़ी जिल के थाना खोल के अंतर्गत गांव धवाना में जायदाद के विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पोती, पुत्रवधु और सगे भाई पर कस्सी से हमला कर दिया। तीनों ने किसी तरह पड़ोस के घर में जाकर जान बचाई। उन्हें घायलावस्था में शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन किरण देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके ससुर सूबे सिंह के बड़े भाई हरिसिंह को कोई संतान नहीं है। हरि सिंह ने उसके बेटे भविष्य को गोद ले लिया था। अब उसका परिवार और बड़ा ससुर हरि सिंह साथ रहते हैं। महिला ने बताया कि वह परिवार के साथ खाना अपने पुराने मकान के हिस्से में बनाती है। रात को वह और उसका परिवार नए मकान में सोते हैं। रात के समय उसका पति बिजेंद्र खेत में गया हुआ था। इसी दौरान उसका ससुर सूबे सिंह उसके मकान में छत से नीचे कूद गया।

महिला का आरोप है कि सूबे सिंह ने पहले कस्सी से उसकी 16 वर्षीय बेटी अंशु पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर वह बचाने गई तो उसने उस पर भी कस्सी से वार कर दिए। वह अपनी बच्ची को लेकर किसी तरह पड़ोस में रहने वाले बिल्लू के घर मदद के लिए पहुंची। उसका बेटा भविष्य किसी तरह बच गया, जबकि सूबे सिंह ने अपने भाई हरि सिंह पर भी हमला कर दिया। बिल्लू ने फोन पर महिला के पति बिजेंद्र को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उसके पति ने खेत से आकर उन्हें घायलावस्था में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने महिला के बयान पर सूबे सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने के बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Tags

Next Story