सोनीपत : टुल्लू पंप में करंट आने से दादी और पौत्र की मौके पर ही मौत

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
गांव खांडा हुए दर्दनाक हादसे में करंट लगने से दादी-पौत्र की मौत हो गई। आठ साल का बच्चा टुल्लू पंप पर नहाते हुए उसमें आए करंट से बेसुध हो गया। जब उसकी दादी उसे उठाने लगी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई जिससे दोनों की मौत हो गई। देर शाम को दादी-पोते के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भिजवाया गया था।
गांव खांडा निवासी जगमेंद्र पांचाल ग्रेपलिंग कोच हैं। मंगलवार को वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। उनके परिवार के सदस्य घर पर ही थे। दोपहर बाद पानी सप्लाई होने पर जगमेंद्र पांचाल का छोटा बेटा शिवम (8) नहाने के लिए घर के दूसरे हिस्से में चला गया। इस दौरान उसकी दादी शांति (75) बाहर के कमरे में थी। वहीं शिवम की मां, बड़ा भाई व छोटी बहन अंदर थे। पानी की आपूर्ति के दौरान टुल्लू पंप चलने से शिवम उससे नहाने लगा। इसी दौराप पंप में आया करंट लगने के कारण शिवम बेसुध हो गया। जब काफी देर बाद शिवम वापस नहीं आया तो उसकी दादी शांति उसे देखने चली गई। उसे शिवम बेसुध पड़ा दिखाई दिया। जब वह उसे उठाने लगी तो वह करंट की चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शिवम की मां व भाई-बहन करीब चार बजे जब अपने कमरे से बाहर आए तो उन्हें घटना का पता चला, उनके चिल्लाने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS