बायोगैस प्लांट के लिए दिया जा रहा अनुदान, प्लांट लगवाने के लिए यहां करना होगा आवेदन

बायोगैस प्लांट के लिए दिया जा रहा अनुदान, प्लांट लगवाने के लिए यहां करना होगा आवेदन
X
इच्छुक किसान को बायों गैस प्लांट लगवाने के लिए www.biogas.mnre.gov.in पर आनलाईन आवेदन करना होगा। अनुदान योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

रोहतक : उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के बायो एनर्जी प्रोग्राम के तहत जिला में वर्ष 2022-23 में दस (आठ सामान्य वर्ग व दो अनुसूचित जाति के लिए) बायों गैस प्लांट पर अनुदान दिया जा रहा है।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इच्छुक किसान को बायों गैस प्लांट लगवाने के लिए www.biogas.mnre.gov.in पर आनलाइन आवेदन करना होगा। अनुदान योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसके साथ ही घरेलू उपयोग के लिए छोटे बायों गैस प्लांट भी लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत एक घन मीटर क्षमता वाले प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को 17 हजार रुपये व सामान्य वर्ग को 9 हजार 500 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि 2 से 4 घन मीटर क्षमता वाले प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को 22 हजार रुपये व सामान्य वर्ग को 14 हजार 350 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। छह घन मीटर क्षमता वाले प्लांट लगाने पर अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को उन्तीस हजार दो सौ पचास रुपये व सामान्य वर्ग को बाइस हजार सात सौ पचास रुपये का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया की अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Tags

Next Story