आईटीआई खोलने की हरी झंड़ी, 50 फीसद विद्यार्थी ही हो सकेंगे उपस्थित

आईटीआई खोलने की हरी झंड़ी, 50 फीसद विद्यार्थी ही हो सकेंगे उपस्थित
X
राजकीय व प्राइवेट आईटीआई की 21 नवंबर से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। विभाग ने कोविड-19 के चलते अब तक आईटीआई (Iti) के विद्यार्थियों की कक्षाएं न लगाए जाने के कारण प्रायोगिक परीक्षाएं बाधित होती नजर आ रही थी।

नरेश पंवार. कैथल। सरकार व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आखिरकर लंबे समय के बाद आईटीआई (Iti) चलाने को हरी झंडी दे ही दी। विभाग द्वारा 16 नवंबर से 50 प्रतिशत बच्चों को उनकी व उनके अभिभावकों की लिखित सहमति उपरांत आईटीआई में प्रशिक्षण लेने की छूट दी है।

इसमें द्वितीय और अंतिम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित होंगे। यही नहीं विभाग ने संस्थान में कोविड-19 से बचाव को लेकर सभी इंतजाम करने के भी आदेश दिए हंै। विभाग द्वारा दिए गए आदेशों के तहत सोमवार को कैथल के राजकीय आईटीआई में मार्च माह के बाद अब नवंबर में आईटीआई की वर्दी में विद्यार्थी दिखाई दिए।

21 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं परीक्षाएं

प्रदेश के राजकीय व प्राइवेट आईटीआई की 21 नवंबर से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। विभाग ने कोविड-19 के चलते अब तक आईटीआई के विद्यार्थियों की कक्षाएं न लगाए जाने के कारण प्रायोगिक परीक्षाएं बाधित होती नजर आ रही थी। ऐसे में अब विभाग ने परीक्षाएं से ठीक एक सप्ताह पहले कक्षाएं लगाने का आदेश दिए हैं ताकि विद्यार्थी प्रायोगिक ज्ञान लेते हुए प्रायोगिक परीक्षाओं में भाग ले सकें।

केवल 10 प्रतिशत ही पहुंचे विद्यार्थी

वर्तमान में आईटीआई में जहां नए सैशन के लिए आनलाइन दाखिला प्रक्रिया जारी है तो वहीं पूर्व के सैशन का अंतिम सप्ताह है। 21 नवंबर से आईटीआई की परीक्षाओं का आयोजन भी करवाया जाना है। लंबे समय के बाद आईटीआई लगाए जाने की सूचना न मिलने , बसों की समस्या व कोविड-19 का लेकर प्रथम दिन सोमवार को कैथल के आईटीआई में मात्र 5 प्रतिशत विद्यार्थी ही पहुंचे। इन्हें अनुदेशकों द्वारा सोशल डिस्टेंस के माध्यम से दूर-दूर बिठाते हुए प्रशिक्षण दिया गया।


Tags

Next Story