छात्रों में चले चाकू : अंबाला में गुटों में जमकर मारपीट, तीन विद्यार्थी बुरी तरह जख्मी

छात्रों में चले चाकू : अंबाला में गुटों में जमकर मारपीट, तीन विद्यार्थी बुरी तरह जख्मी
X
तीनों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पहचान के बाद हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

अंबाला के गांव समलेहड़ी के सरकारी स्कूल के बाहर सोमवार को स्कूली छात्रों के गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान तीन छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए। एक छात्र का आरोप है कि हमलावरों ने उस पर चाकू से घातक वार किया है। तीनों को गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इनमें से एक छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पहचान के बाद हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हमले में जख्मी हुए छात्रों की पहचान मोहित कुमार कुमार, आशीष चौहान व आदित्य चौहान के तौर पर हुई है। तीनों सरकारी स्कूल समलेहड़ी में कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करते हैं। अस्पताल में दाखिल इन छात्रों ने बताया कि सोमवार को जैसे ही वे छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर निकले तो बाइक पर आए 5-6 बदमाशों ने चाकू और लोहे की रॉड से तीनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। छात्रों ने बताया कि हमले की साजिश स्कूल के ही 2 छात्रों ने रची है। पुलिस को दिए बयान में जख्मी छात्र मोहित के चाचा गौरव राणा ने बताया कि हमलावरों ने मोहित कुमार कमर, आशीष चौहान की बाजू और आदित्य चौहान के सिर पर लोहे की रॉड व चाकुओं से हमला किया है। साहा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तीनों छात्रों की हालत खतरे से बाहर है। हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story