सिंहपुरा फ्लाइओवर के नीचे दो भाइयों की हत्या के मामले में जीआरपी ने यूपी, दिल्ली समेत कई जगह की छापेमारी

रोहतक। सिंहपुरा फ्लाइओवर के नीचे हुए दो भाईयों की हत्या के मामले में जीआरपी ने यूपी, दिल्ली समेत कई जगह छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि जांच में हाइड्रा क्रेन लूट के अलावा कई और एंगल पर भी टीम काम कर रही है। जीआरपी का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
मामले के अनुसार, शुक्रवार रात करीब दो बजे जीआरपी को सूचना मिली थी कि समरगोपालपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के शव अर्धनग्न हालत में पड़े हुए हैं। इस पर जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद सुबह होने पर मृतकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले के देपुर गांव निवासी 37 वर्षीय सुखजिंद्र और 30 वर्षीय सतेंद्र के रूप में हुई। वे दोनों रोहतक की श्यामलाल मार्केट में रहकर हाइड्रा क्रेन चलाते थे।
जीआरपी श्यामलाल मार्केट के पते पर पहुंची तो मकान में उनके पिता गिरधारी लाल मिले, जो सेना से मेजर सुबेदार के पद से रिटायर हैं। उनकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। पिता ने बताया कि रात को ही किसी ने कार उठवाने के लिए फोन कर बुलाया था। इसके बाद बेटों की हत्या कर दी गई और उनकी हाइड्रा क्रेन भी नहीं मिली। पुलिस ने रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर पंजाब के लिए रवाना हो गए।
कई टीमें यूपी, दिल्ली समेत कई जगह छापेमारी कर रही हैं। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। टीम कई एंगल पर काम कर रही है। हत्या के कारण लूट के अलावा अलग भी हो सकते हैं। जल्द ही मामले का खुुलासा किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS