ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात व खरीद को किया जीएसटी मुक्त

Haribhoomi News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने केंद्र द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात व खरीद को जीएसटी मुक्त करने पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया हैं।
केंद्र सरकार ने हमारी मांग को मानते हुए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात और खरीद को जीएसटी से मुक्त कर दिया है। मैंने कल ही इस बारे में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर मांग की थी। मैं इसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूं।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 3, 2021
निवेदन है सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। pic.twitter.com/25jqLYw05l
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिख कर आग्रह किया था कि आमजन तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए इसके आयात व खरीद को जीएसटी मुक्त किया जाए, जिस पर केंद्र ने जल्द संज्ञान लेते हुए जनता को बड़ी राहत पहुंचाने वाला कदम उठाया हैं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के हालातों को देखते हुए देशवासियों के हित में केंद्र सरकार ने हमारी यह महत्वपूर्ण मांग मांगी है, इसके लिए वे केंद्र सरकार व केंद्रीय वित्त मंत्री का धन्यवाद करते हैं।
माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman जी को पत्र लिखकर oxygen concentrators पर लगने वाले GST को हटाने का निवेदन किया है। इसे टैक्स फ्री करने से लाखों लोगों को सुलभ उपचार मिल पायेगा। pic.twitter.com/rkrsjeESxn
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 2, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS